MP Assembly Election 2023: कार्तिक मास के पहले सोमवार भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) उज्जैन (Ujjain) पहुंचे. उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की पूजा अर्चना और ध्यान किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश में माहौल बदल रहा है. देश में भी लोग भी परिवर्तन चाहते हैं. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है. सोमवार को धार्मिक यात्रा पर उज्जैन पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया.


उन्होंने नियम अनुसार महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश किया. महाकालेश्वर मंदिर से बाहर निकलने के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया से बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि वे लगातार धार्मिक यात्राओं पर निकल रहे हैं. इस दौरान में लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं, जिससे उन्हें यह एहसास हो रहा है कि कांग्रेस का जनाधार बढ़ा है. वहीं चुनावी माहौल को लेकर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि मैं मंदिर में हूं, इसलिए राजनीति को लेकर ज्यादा बात नहीं करना चाहता, लेकिन इतना कहूंगा कि हमें देश के लोगों के हित में काम करना चाहिए.


रॉबर्ट वाड्रा ने किया कांग्रेस की सरकार बनने का दावा
रॉबर्ट वाड्रा ने विधानसभा चुनाव 2023 में सभी राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा भी किया. उन्होंने कहा "राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कितनी मेहनत कर रहे हैं, ये आप देख सकते हैं. भारत जोड़ो यात्रा के साथ भी लोग जुड़े. इससे जरूर राहुल गांधी को ताकत मिली है. राहुल गांधी मेहनत करते रहेंगे. यहां बदलाव होगा. देश के लोगों को बदलाव चाहिए. बदलाव आएगा." मीडिया ने रॉबर्ट वाड्रा से पूछा कि मध्य प्रदेश में तो कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच कपड़ा फाड़ो राजनीति चल रही है, तो उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया. 


कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है. बता दें कि महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए रॉबर्ट वाड्रा महाकाल के नाम की टीशर्ट में नजर आए.


MP Elections 2023: चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में BJP को झटका, जबलपुर में प्रभात साहू ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा