MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रचार के लिए नेताओं के लगातार हो रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को मध्य प्रदेश के रीवा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को जमकर आड़े हाथों लिया. इसके अलावा अखिलेश यादव प्रधानमंत्री पद को लेकर भी बयान दिया.


'यूपी से जाता है पीएम पद का रास्ता'
अखिलेश यादव ने कहा, "हमसे लोग कहते है की पीएम की रेस में आ जाओ में उनसे कहता हूं की अगर गुजरात से ही प्रधानमंत्री बन रहा होता तो पीएम मोदी को उत्तर प्रदेश आने की जरूरत नहीं पड़ती. प्रधानमंत्री बनने का रास्ता उत्तर प्रदेश से हो कर जाता है."


अपने भाषण के दौरान सपा प्रमुख ने कहा, "बीजेपी के लोग न जानें क्या क्या प्रचार करते हैं. जैसे ही टीवी पर कुछ समय खली होता है तो उस पर सिर्फ बीजेपी का ही विज्ञापन चलता है. अखबारों में भी जहां कहीं देखो सिर्फ बीजेपी का ही विज्ञापन चलता है. मध्य प्रदेश में तो चल ही रहा है उत्त्तर प्रदेश में भी चल रहा है. पहले बीजेपी मंथन कर रही थी कि दिल्ली का चुनाव पहले हो या मध्य प्रदेश का लेकिन अब तो साफ है कि मध्य प्रदेश का चुनाव ही पहले होगा.


'बीजेपी राज में बेरोजगारी चरम पर'
बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा,"आज बीजेपी के राज में बेरोजगारी चरम सीमा पर है. मध्य प्रदेश में बीजेपी इतने सालों से सत्ता में है लेकिन यहां पर भी बेरोजगारी के लिए कुछ नहीं किया. समाजवादी पार्टी अपनी कुल सीटों में से 20 फीसदी सीट महिलाओं को देगी. हम अपनी माताएं और बहनों को कहना चाहते हैं कि अगर कोई हमारी मां, बेटी या संगठन की कोई भी पदाधिकारी महिला है और अगर उन्होंने क्षेत्र में काम किया होगा तो समाजवादी पार्टी 20 फीसदी महिलाओं को टिकट देकर उनको मौका देने का काम करेगी." 


'33 फीसदी सीट महिलाओं को'
उन्होंने आगे कहा, "अगर महिला आरक्षण को लेकर चिंतित हैं तो उसको 33 फीसदी सीट महिलाओं को देनी चाहिए. समाजवादी पार्टी ने फूलन देवी को भी टिकट दिया था तब हमारा बहुत विरोध हुआ था लेकिन नेताजी ने उन्हें सबकी परवाह किए बिना उन्हें टिकट दिया. यहां आकर मुझे ऐसा लग रहा है की में समाजवादी गढ़ में आ गया हूं." 


'बीजेपी ही मध्य प्रदेश की गरीबी का कारण'
सपा मुखिया ने कहा, "बीजेपी के लोग पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का नारा देते है वह लोग इसको अंग्रेजी में यह नारा देते हैं ताकि गांव देहात के लोग उनकी बातों को समझ न पाएं. मध्य प्रदेश की गरीबी का कारण बीजेपी है. यहां गरीब व्यक्ति का बच्चा सही से पढाई भी नहीं कर पा रहा है इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है. बीजेपी गरीब व्यक्ति के बच्चे की पढाई में बाधा बनने का काम कर रही है. आप सभी लोग मिलकर ऐसी सरकार को हटा देना है."


ये भी पढ़ें


MP Elections 2023: जबलपुर पश्चिम सीट फिर से बीजेपी के खाते में लाने की चुनौती, विधानसभा चुनाव में कूदे सांसद राकेश सिंह