MP Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी ने अपने दिग्गज नेताओं को विधानसभा चुनाव 2023 में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने के मकसद से उतरा है. इन नेताओं से उम्मीद भी की जा रही है कि यह मध्य प्रदेश में कम मार्जिन वाली सीटों पर ज्यादा से ज्यादा वोट बीजेपी के पक्ष में करवाएंगे और प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनवाने में मदद करेंगे. इंदौर में भी विधानसभा क्रमांक 1 में भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति ने मैदान में उतारा है. कैलाश विजयवर्गीय क्षेत्र में लगातार प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं.



विजयवर्गीय के अलावा उनके परिवार और उनकी पत्नी बच्चों सहित सभी लोग विधानसभा एक में निरंतर प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच कल शाम एक तस्वीर सामने नजर आई जो कांग्रेस की ओर से वायरल की गई. इस तस्वीर में कैलाश विजयवर्गी के पुत्र अल्पेश विजयवर्गी स्थानीय लोगों को पुरस्कार देते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कुछ वीडियो भी वायरल हुए जिनमें अल्पेश विजयवर्गी जो पुरस्कार लोगों को दे रहे हैं. उन पर कैलाश विजयवर्गी के फोटो बने हुए हैं. जैसे ही यह मामला कांग्रेस की निगरानी में आया कांग्रेस नेता संजय शुक्ला एक्टिव हुए और उन्होंने इस मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है. आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

ये है शिकायत
विधानसभा क्षेत्र एक के बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के बेटे के द्वारा अपने पिता के चित्र युक्त उपहार महिलाओं और बालिकाओं को बांटकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है. ये आरोप कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाया गया. इस बारे में क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला की ओर से चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई है. इस शिकायत में कहा गया है कि नवरात्रि उत्सव के समापन के अवसर पर बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के बेटे अल्पेश विजयवर्गीय के द्वारा अपने पिता कैलाश विजयवर्गीय के चित्र युक्त पुरस्कार महिलाओं और बालिकाओं को बांटे गए. शुक्ला ने कहा कि यह पुरस्कार एक प्रलोभन था. जिसके माध्यम से इन सभी मतदाताओं से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील की गई. यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. यह शिकायत चुनाव आयोग के समक्ष दर्ज करा दी गई है.

अभी तक कुल 205 शिकायतें प्राप्त हुई
इंदौर जिले में मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के संबंध में सी-विजिल एप के माध्यम से मिली सभी 140 शिकायतों का निराकरण हो गया है. कंट्रोल रूम में अभी तक कुल 205 शिकायतें प्राप्त हुई. इनमें से 187 शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है. शेष 18 शिकायतों के निराकरण की कार्रवाई जारी है. इनमें ऑनलाइन सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त सभी 140 शिकायतों का निराकरण हो गया है. इस तरह सी विजिल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निराकरण का प्रतिशत शतप्रतिशत हैं. ऑफलाइन प्राप्त 65 शिकायतों में से 47 शिकायतें निराकृत हो चुकी है. शेष शिकायतों के निराकरण की कार्रवाई जारी है.