MP Election: '... तो महिलाओं का चूड़ी-बिंदी पहनना हो जाएगा मुश्किल', सनातन के मुद्दे पर सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर बोला हमला
MP Elections 2023: सागर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सनातन धर्म के मुद्दे को लेकर इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनावी रण में नेताओं की जुबानी जंग हर दिन तेज होती जा रही है. जहां कमलनाथ शिवराज सरकार पर हमलावर हैं, वहीं शिवराज सिंह चौहान भी कांग्रेस को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. सोमवार को सागर जिले की सुरखी विधानसभा में सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो भजन कीर्तन करना मुश्किल कर देगी.
इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
दरअसल, सागर की सुरखी विधानसभा में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इंडिया नाम रख लेने से क्या कोई इंडिया हो जाता है? सीएम ने हमला बोलते हुए कहा कि इस गठबंधन में ऐसे लोग हैं जो सनातन का अपमान करते हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहीं नहीं रुके, उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रदेश की महिलाओं का बिंदी लगाना, चूड़ी पहनना, त्योहार मनाना, और रामायण के साथ-साथ भजन कीर्तन करना मुश्किल भी कर देगी."
कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा
वहीं उधर कांग्रेस ने भी बाढ़ को लेकर शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी और शिवराज सरकार के सिर पर सत्ता की भूख सिर चढ़कर बोल रही है. पत्रकार वार्ता के दौरान जब कांग्रेस नेता सुरजेवाला से पूछा गया कि सीएम शिवराज कहते हैं कि बीजेपी को जनता का आशीर्वाद है, इसलिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं.
कांग्रेस के प्रति जनता में आक्रोश है इसलिए वो जन आक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं. इसके जवाब में कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने अपनी मां की सीख सुनाते हुए कहा "मेरी मां कहती थी कि कभी भी नकलची बच्चों के पास मत बैठना. सीएम शिवराज चौहान ऐसे ही व्यक्ति हैं, ये कुछ पढ़ते लिखते नहीं है. इसी वजह से ये इस प्रकार की उल जुलूल बाते कहते रहते हैं. शिवराज चौहान किसी भी तरह से यह चाहते हैं जन आक्रोश यात्रा बंद हो जाए."
ये भी पढ़ें