MP Election 2023: 'बुधनी में होगा कलाकार vs कलाकार मुकाबला,' कमलनाथ का सीएम शिवराज पर तंज
MP Congress Candidate List: पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा में प्रत्याशियों के नामों का एलान सांसद नकुलनाथ करेंगे. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की घोषणा पहले छिंदवाड़ा में होगी फिर दिल्ली से होगी.
MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ने सोमवार (16 अक्टूबर) को एक प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी और सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला. इस बार कांग्रेस ने सीहोर जिले की बुधनी सीट से फिल्म अभिनेता विक्रम मस्ताल को मैदान में उतारा है. बुधनी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पारंपरिक सीट मानी जाती है और इस बार भी सीएम शिवराज बुधनी से ही चुनाव लड़ेंगे. कमलनाथ ने इस पर तंज करते हुए कहा कि बुधनी में इस बार कलाकार वर्सेज कलाकार के बीच मुकाबला है. उन्होंने कहा कि सीए शिवराज सिंह चौहान एक्टिंग के मामले मं विक्रम मस्ताल को भी हरा देंगे.
बीजेपी पर हमलावर होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ''मेरा साफ प्रश्न है, शिवराज को बीजेपी सीएम फेस घोषित क्यों नहीं कर देती?'' उन्होंने कहा, ''हमने 144 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. 65 उम्मीदवार 50 उम्र से कम और 19 महिलाएं हैं. 4 हजार से अधिक दावेदार थे. सभी कहते हैं कि में जीतने वाला हूं.'' पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा, ''अगले 2 से 3 दिन में बाकी सीटें डिक्लेयर कर देंगे. उन्होंने कहा कि 45 साल के जीवन में कभी ऐसे चुनाव का सामना नहीं किया. यह प्रदेश के भविष्य का चुनाव है.
'भ्रष्टाचार में नंबर-1 है मध्य प्रदेश'
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार में नंबर-1 है. यहां सारी व्यवस्थाएं चौपट है. सभी व्यक्ति भ्रष्टाचार के शिकार या गवाह हैं. उन्होंने कहा, ''आज के मतदाता और पहले के मतदाता में बहुत अंतर है. जनता बहुत समझदार हो गई है.''
'बीजेपी को हराने में सपा दे साथ'
समाजवादी पार्टी ने रविवार (15 अक्टूबर) को मध्य प्रदेश की 9 और सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. कमलनाथ ने समाजवादी पार्टी को लेकर कहा, ''सपा हमारा साथ दे, बीजेपी के हराने के लिए. हम यही चाहते हैं. अखिलेश यादव को धन्यवाद देता हूं कि वह बीजेपी को हराना चाहते हैं. बुधनी विधानसभा को लेकर कमलनाथ ने कहा कि बुधनी में कलाकर वर्सेज कलाकार मुकाबला है. इनकी डिबेट करानी चाहिए पता चल जाएगा कि कौन बड़ा कलाकार है. एक्टिंग में शिवराज सिंह चौहान हमारे विक्रम मस्ताल को हरा देंगे.
कैलाश विजयवर्गीय पर कमलनाथ ने क्या कहा?
कमलनाथ ने इंदौर-1 विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए गए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर तंज कसा. दरअसल, बीते दिनों कैलाश विजवर्गीय आसाराम के समर्थकों के मंच पर गाना गाते हुए दिखाई पड़े थे. इस पर कमलनाथ ने कहा आसाराम बापू के यहां सबसे ज्यादा पीएम मोदी जाते थे. उन्होंने सीएम शिवराज को लेकर कहा कि शिवराज फीनिक्स वाली बात मुझे नहीं कहें, वह ये बात बीजेपी को कहें. मेरा साफ प्रश्न है कि शिवराज को बीजेपी सीएम फेस घोषित क्यों नहीं कर देती?
'नकुलनाथ करेंगे छिंदवाड़ा की घोषणा
छिंदवाड़ा जिले में प्रत्याशियों के नामों के एलान को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि नकुलनाथ वहां की घोषणा करेंगे. छिंदवाड़ा की घोषणा पहले छिंदवाड़ा में होगी फिर दिल्ली से. कमलनाथ ने छिंदवाड़ा से लड़ने को लेकर कहा कि मुझे न चुनाव लड़ने का शौक है और न ही मुझे चुनाव लड़ने से डर लगता है. सबने कहा चुनाव लड़िये और मैं चुनाव लड़ रहा हूं.उन्होंने कहा कि बंटी साहू का इतिहास पता करिए वह क्या आइटम हैं? पता चल जाएगा. बीजेपी के शक्ति सम्मेलन पर कहा जो नौटंकी करना चाहें कर लें.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: छिंदवाड़ा की इन दो सीटों पर कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने किया प्रत्याशियों का एलान, जानें नाम