MP Assembly Election: कितनी संपत्ति के मालिक हैं सीएम शिवराज सिंह चौहान? हलफनामे में दी जानकारी
MP Elections: सीएम शिवराज सिंह चौहान के पास 6 लाख रुपए कीमत के 96 ग्राम सोने के आभूषण है, जबकि उनकी पत्नी के पास 34 लाख रुपए कीमत के 535 ग्राम सोने के आभूषण है.
Madhya Pradesh Assembly Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आज नामांकन भरने का अंतिम दिन था. वहीं आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन फार्म जमा किया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नामांकन प्रस्तुत करते समय जो शपथ पत्र दिया है, उसके अनुसार सीएम शिवराज की उम्र 64 वर्ष है, जबकि उनके पास सुरक्षा की दृष्टि से महज 5 हजार 500 रुपए कीमत की रिवॉल्वर है.
2022-23 में 32 लाख आय
सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए हलफानामे के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान की वर्ष 2022-23 में 32 लाख 63 हजार 573 रुपए की आय हुई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान से ज्यादा उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान के पास नगदी है, सीएम शिवराज के पास एक लाख 10 हजार रुपए, जबकि पत्नी साधना सिंह के पास एक लाख 15 हजार रुपए की नगदी है. सीएम शिवराज के नाम तीन बैंक खाते हैं.
पत्नी के पास हैं इतने जेवरात
नामांकन जमा करते समय दिए हलफनामे में बताया गया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की आयु 64 वर्ष है. सीएम शिवराज सिंह चौहान सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलग-अलग प्लेटफार्म पर 7 अकाउंट है. सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा दी गई जानकारी अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान के पास 6 लाख रुपए कीमत के 96 ग्राम सोने के आभूषण है, जबकि उनकी पत्नी के पास 34 लाख रुपए कीमत के 535 ग्राम सोने के आभूषण है.
शिवराज सिंह चौहान के पास कितनी संपत्ति
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने नामांकन के वक्त अपनी प्रॉपर्टी का ब्योरा दिया था. इसमें उन्होंने बताया कि उनके पास कुल 7.66 करोड़ संपत्ति है. इसमें से 3.26 करोड़ की संपत्ति शिवराज और 4.40 करोड़ रुपये की संपत्ति उनकी पत्नी साधना सिंह के पास है. 2013 में जो ब्योरा उन्होंने दिया था, उसमें उनके पास 6.27 करोड़ की संपत्ती थी. उनकी 6.35 करोड़ की अचल संपत्ति में से 1.60 करोड़ के तीन घर और 4.75 करोड़ करोड़ की कृषि भूमि शामिल है.
इसके अलावा, 61 लाख रुपये का बैंक बैलेंस और आभूषण हैं. उनके पास 1.31 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. इसके अलावा, उनके पास 5,500 रुपये की एक रिवॉल्वर है और उनकी पत्नी साधना सिंह के पास 1.53 लाख की एंबेसडर कार है.
ये भी पढ़ें