MP Election 2023 News: चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सड़क, बिजली और पानी को लेकर विशेष रूप से जनता का दिल जीतने की कोशिशें में जुट हुए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर दोहराया है कि गरीबों को सौ रुपये प्रतिमाह पर बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए व्यवस्था की जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरे मध्य प्रदेश में कई प्रकार की योजनाओं का लोकार्पण और भूमि पूजन कर रहे हैं. 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार (2 अक्टूबर) बेगमगंज पहुंचे. इसके बाद 5 अक्टूबर को महाकाल लोक के दूसरे चरण के कार्य का लोकार्पण करने के लिए उज्जैन जा रहे हैं. इसी तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार भूमि पूजन लोकार्पण और घोषणाओं के जरिए लोगों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं.


सीएम शिवराज सिंह ने एक बार फिर बिजली के बिल को लेकर गरीब वर्ग को खुश कर आगामी चुनाव में साधने की कोशिश में जुटे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि यदि बिजली के बिल अधिक आते हैं, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. सरकार गरीबों का बिजली का बिल भरेगी. बिजली का बड़ा बिल शून्य हो जाएगा. इसके बाद सौ रुपये प्रति माह की दर से बिजली उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है.


चुनाव के बाद फिर होगी सामान की कुर्की- कांग्रेस
कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में व्यापारी, किसान, बेरोजगार, गरीब सभी पर बिजली का बिल वसूली के लिए अत्याचार किया गया है. लोगों के समान को कुर्क कर लिया गया है. सरकार केवल चुनाव तक ही वादे कर रही है. अभी मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि सौ रुपये प्रति माह में गरीबों को बिजली उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है. यह व्यवस्था और वादा चुनाव के बाद गरीबों पर पहाड़ बनाकर टूटेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के बाद फिर अचल संपत्ति कुर्क करने का सिलसिला शुरू कर दिया जाता है. बिजली उपभोक्ता सरकार की चाल से वाकिफ हैं, इसलिए इस बार सरकार परिवर्तन किया जाएगा. 


बिजली के बिल को लेकर कांग्रेस ने की ये घोषणा
विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बिजली के बिल को लेकर भी बड़ा दावा किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मुताबिक 100 यूनिट तक बिजली के बिल माफ किए जाएंगे. इसके बाद दो सौ यूनिट तक बिजली का बिल आधा लिया जाएगा. इस योजना का कांग्रेस बढ़-चढ़कर प्रचार प्रसार कर रही है. 


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: पीएम मोदी पहुंचे ग्वालियर, मध्य प्रदेश के लोगों देंगे बड़ी सौगात, देखें पूरी लिस्ट