MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव मतदान को लेकर नामांकन जमा करने का आज अंतिम दिन था. दोपहर 3 बजे तक नामांकन जमा होना था. प्रदेश भर में दिग्गज नेताओं ने आज नामांकन जमा किए.


बुधनी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने अपना नामांकन जमा किया तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अभिनेता विक्रम मस्ताल ने भी नामांकन जमा किया. जबकि समाजवादी पार्टी की और से मिर्ची बाबा ने भी अपना नामांकन फार्म जमा किया है. नामांकन जमा करने पहुंचे मिर्ची बाबा ने तहसील कार्यालय के सामने दंडवत प्रणाम भी किया.

बुधनी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपना नामांकन जमा किया. नामांकन जमा करने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह चौहान व पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान के साथ कुल देवी व मां नर्मदा की पूजा अर्चना की. नर्मदा जी की पूजा अर्चना के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं आज अपनी जन्मभूमि, कर्मभूमि, मातृभूमि, पुण्य भूमि, वो माटी जिसके आशीर्वाद से प्रदेश की जनता की सेवा का इतना काम कर पाया. मैं आज यहां प्रणाम करने आया हूं. बुजुर्गों के आशीर्वाद लेकर आज मैं नामांकन फार्म जमा करने जा रहा हूं. यहां से सीएम शिवराज सिंह चौहान नामांकन फार्म जमा करने पहुंचे.

शिवराज-विक्रम की रैली आई आमने सामने
बुधनी विधानसभा में कांग्रेस से प्रत्याशी बनाए गए अभिनेता विक्रम मस्ताल द्वारा भी अपना आज नामांकन जमा किया है. विक्रम मस्ताल भी आंवली घाट पहुंचे जहां मां नर्मदा की पूजा अर्चना की. जिसके बाद रैली के रूप में पहुंचकर विक्रम मस्ताल ने नामांकन फार्म जमा किया. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान व कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल की रैली आमने-सामने आ गई और दोनों ही और से समर्थकों द्वारा जोरदार नारेबाजी की.

मिर्ची बाबा की दंडवत राजनीति
इधर बुधनी विधानसभा से समाजवादी पार्टी की और से मिर्ची बाबा ने भी अपना नामांकन फार्म जमा किया है. नामांकन फार्म जमा करने पहुंचे मिर्ची बाबा ने तहसील कार्यालय के सामने दंडवत प्रणाम किया, जिसके बाद मिर्ची बाबा ने नामांकन फार्म जमा किया. मीडिया को संबोधित करते हुए सपा उम्मीदवार मिर्ची बाबा ने कहा कि जनता ने मुझे मौका दिया तो मैं सबसे पहले बुधनी को जिला बनाऊंगा.


ये भी पढ़ें: MP News: जबलपुर के एक पुलिस अधिकारी ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ किया रेप, निलंबित