MP News: चुनावी साल में शिवराज सरकार का बेरोजगारी कम करने पर फोकस! 29 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा
Ujjain News: सीएम शिवराज ने लोगों से कहा कि उज्जैन में नए सूरज का उदय हुआ है. अब यहां उद्योगों और रोजगार की झड़ी लगने वाली है.
MP Assembly Election 2023: चुनावी साल में शिवराज सरकार रोजगार के संसाधनों पर पूरा फोकस करने में जुट गई है. उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विक्रम उद्योगपुरी में कई उद्योगों के आने की संभावना जताते हुए रोजगार के साधन बढ़ने का दावा किया है. यह भी कहा है कि प्रदेश में 29 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा.
दरअसल, इसी साल नवंबर महीने में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. विपक्षी दल रोजगार को लेकर मुद्दा ना बनाएं, इसे लेकर शिवराज सरकार पूरी ताकत के साथ रोजगार के साधनों को बढ़ाने में जुट गई है. इसी कड़ी में सीएम शिवराज ने उज्जैन में 80 करोड़ की लागत से तैयार किए गए टेक्सटाइल उद्योग का शुभारंभ किया गया.
'नए सूरज का उदय'
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस मौके पर कहा कि उज्जैन के सौभाग्य के नए सूरज का उदय हुआ है. मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि उज्जैनवासियों और तैयार हो जाओ, उज्जैन में उद्योगों और रोजगार की झड़ी लगने वाली है. अब हमेशा यहां पर महाकुंभ जैसा नजारा ही दिखेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि होटल उद्योग के लिए भी उद्योगपतियों को उज्जैन आना चाहिए. मध्यम दर्जे की होटल निर्माण के लिए उज्जैन के स्थानीय निवासियों को पहल करना चाहिए.
650 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन का नवनिर्माण
केंद्रीय रेल एवं टेक्सटाइल राज्य मंत्री दर्शना जारदोश ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का सुखद परिणाम मध्यप्रदेश को मिलने लगा है. यहां लगी टैक्सटाइल इंडस्ट्री से कई युवाओं को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि उज्जैन में प्रशिक्षण के लिए भी एक प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा. मंत्री दर्शना ने कहा कि उज्जैन के रेलवे स्टेशन का नव निर्माण भी रेल मंत्रालय द्वारा 650 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा. इसके टेंडर भी हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें