MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभी के चुनाव होने है. बीजेपी ने अब तक चौथी लिस्ट जारी करते हुए 136 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इसी बीच आज कांग्रेस ने भी अपने 144 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम सामने आते ही बीजेपी खेमे में बयानबाजी शुरू हो गई. बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि कांग्रेस के सारे कैंडीडेट्स फ्यूज बल्ब की तरह है. विजयवर्गीय के इस बयान पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने पलटवार किया है.


हरीश रावत का विजयवर्गीय पर पलटवार


हरीश रावत (Former Uttarakhand CM Harish Rawat) ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि, उनको ये कह दीजिए कि शिवराज सिंह चौहान ने कसम खाई है कि कैलाश विजयवर्गीय को निपटाना है. पहले शिवराज सिंह चौहान से पूछ लीजिए कि वो आपको विधानसभा में आने भी दे रहे हैं या नहीं उसके बाद कांग्रेस की चिंता करना. 


विजयवर्गीय का बयान


बता दें कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बयान में  कहा था कि कांग्रेस के सारे कैंडीडेट्स फ्यूज बल्ब की तरह है. इन 144 कैंडीडेट्स में 44 कैंडिडेट भी अपनी जीत दर्ज नहीं कर पाएंगे. इनमें से अधिकांश का जमानत जब्त होने वाले हैं. आज ही स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस सरकार नहीं बना सकती. जिस प्रकार से महिलाओं और पिछड़े वर्ग की उन्होंने उपेक्षा की है उससे साफ लगता है कि उन्होंने निराशा में उम्मीदवारों की सूची जारी की है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा है, दोनों पार्टियां (कांग्रेस और बीजेपी) अपनी जीत का दावा कर रही हैं. दोनों खेमे से बयानबाजी का दौर भी जोरो शोरो पर है.


कांग्रेस का दावा


वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने दावा किया है कि 144 टिकट पर काफी मंथन के बाद सूची जारी हुई है. यह सभी चेहरे जीतने वाले हैं. अब आने वाली सूची का भी इंतजार हो रहा है. टिकटों में सभी की हिस्सेदारी रहे, यही कांग्रेस की पहली प्राथमिकता रही है.


ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: पीएम मोदी की ‘लोकप्रियता’ के दम पर चंबल-ग्वालियर सीट जीतने की आस में बीजेपी, जानें वोटरों के क्या हैं विचार?