MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की गर्माती जा रही चुनावी राजनीति में 'शोले' के जय-वीरू और गब्बर-सांभा के बाद अब 'मेरे अपने' फिल्म के श्याम और छेनू भी एंट्री मार चुके हैं. सतना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब यह जोड़ी (कमलनाथ-दिग्विजय) जय-वीरू की जोड़ी नहीं है. बल्कि 'मेरे अपने' फिल्म की श्याम और छेनू की जोड़ी बन गई है, जो अपने-अपने मोहल्ले में कब्जे के लिए लड़ते थे.
दरअसल, मध्य प्रदेश की चुनावी राजनीति में सबसे पहले बहस यह शुरू हुई कि शोले फ़िल्म के असली 'जय-वीरू' कौन हैं? इस पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर जुबानी जंग चली. गुरुवार (2 नवंबर) को इस फिल्मी बहस में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद के साथ कांग्रेस नेता कमलनाथ भी कूद पड़े. यहां बताते चले कि बहस की शुरुआत कांग्रेस के महासचिव रणजीत सिंह सुरजेवाला के उसे बयान से शुरू हुई, जिसमें उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को 'जय-वीरू' की जोड़ी बताया था.
'' श्याम और छेनू की जोड़ी है''
अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बहस को दो कदम और आगे ले जाते हुए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को 'मेरे अपने' फिल्म के श्याम और छेनू की संज्ञा दे दी है. सतना में पत्रकारों से बातचीत में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का नाम लिए बिना कहा कि,"कांग्रेस के नेता तो 'जय-वीरू' की जोड़ी बता रहे हैं. अब यह जोड़ी 'जय-वीरू' की जोड़ी नहीं है. एक फिल्म आई थी "मेरे अपने" जिसमें श्याम और छेनू की जोड़ी, दोनों अपने-अपने मोहल्ले में कब्जे के लिए लड़ते थे."
"कमलनाथ अपने बेटे को स्थापित करने में जुटे हैं"
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि इंडी गठबंधन बनने से पहले ही बिखर गया है. आज नीतीश कुमार जी ने भी कहा है, कांग्रेस बाकी दलों की चिंता ही नहीं करती. इसके पहले भी अगर आप देखेंगे कांग्रेस ने कांग्रेस की चिंता की है और कांग्रेस में भी परिवारों की चिंता होती है. उन्होंने कहा कि ,"श्रीमती सोनिया गांधी बेटा और बेटी को ही स्थापित करने में जुटी हैं. इसी परंपरा को कमलनाथ जी निभा रहे हैं, वह अपने बेटे को स्थापित करने में जुटे हैं.
उनके बेटे तो टिकट भी अनाउंस करते हैं. पहले छिंदवाड़ा की टिकट बेटा अनाउंस करेगा और बाद में फिर कांग्रेस अनाउंस करेगी. दिग्विजय जी अपने बेटे को स्थापित करने में जुटे हैं और पर्दे के पीछे इंडी गठबंधन तो बिखर ही गया है, कांग्रेस भी बिखर रही है और अब सफाई देनी पड़ रही है हम साथ-साथ हैं."