बता दे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ, प्रियंका गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह झूठ की गारंटी देने आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कमलनाथ पर कई बड़े आरोप भी लगा रहे है, आईए खबर में जानते है कि उन्होंने क्या कुछ कहा.
'दिग्विजय सिंह पीएफआई पर कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं'
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि मैं प्रियंका जी से सवाल पूछना चाहता हूं, आपकी पार्टी के नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पीएफआई पर कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं,पीएफआई टेरर फंडिंग फंडिंग करती है. आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त है, बैन लगा हुआ है, देश की दुश्मन है, उस पर कार्रवाई अगर होती है तो दिग्विजय सिंह विरोध करते है, क्या यही कांग्रेस का स्टैंड है. आतंकवादियों को महिमामंडित करना, सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध करना, पीएफआई पर कार्रवाई का विरोध करना.
'आदिवासी बहनें जवाब मांग रही है'
उन्होंने कहा कि आप (प्रियंका गांधी) मध्य प्रदेश आ रही है, आपको जवाब देना पड़ेगा, क्या दिग्विजय सिंह के बयान से आप सहमत हैं, क्या पीएफआई पर कार्रवाई का विरोध कांग्रेस कर रही है, और आप मंडला आ रही है, मंडला आदिवासी जिला है, मेरी आदिवासी बहनें जवाब मांग रही है, मेरी बैगा, भारिया , सहरिया आदिवासियों में अत्यंत पिछड़ी जातियां है, उनकी बहनों को मैं ने यानी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 2017 में 1000 रुपये हर महीने देना शुरू किया था, कमलनाथ क्यों बंद कर दिया आपने, क्या बिगाड़ा था इन बहनों ने,
उन्होंने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि मुंह में राम बगल में छुरी, सामने आदिवासी प्रेम और पीछे दी गई सुविधा समाप्त करने का अपराध आपने किया. जवाब तो देना होगा, कर्ज माफी का झूठा पिछली बार बोला गया था 10 दिन में कर्जा माफ, बेरोजगारी भत्ता देने का झूठ, समर्थन मूल्य पर बोनस देने का झूठा, कितने झूठ की गारंटी देने आ रही है आप (प्रियंका गांधी).
उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भी सवाल खड़े किए थे. इस पूरे मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह को निशाने पर लेते हुए प्रियंका गांधी से सवाल पूछे है. उन्होंने कहा है कि प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर है. उन्हें इन सवालों के जवाब देना चाहिए. दरअसल शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व में भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के मध्य प्रदेश दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को लेकर सवाल उठाए थे.
दिग्विजय सिंह ने दी यह सफाई
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने कभी भी पीएफआई का समर्थन या पीएफआई के खिलाफ होने वाली कार्रवाई का विरोध नहीं किया. उनके बयान को कुछ मीडिया द्वारा तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. उन्हें सफाई देते हुए कहा कि धर्म के नाम पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वालों को उन्होंने कभी समर्थन नहीं दिया. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीएफआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की भी वकालत की है.