MP Election 2023: कमलनाथ के बयान पर सीएम शिवराज का पलटवार, बोले- 'चौपट कहकर किया मध्य प्रदेश का अपमान'
MP Politics: कमलनाथ ने धार में सभा को संबोधित करते हुए बेरोजगार, कृषि, स्वास्थ्य, उद्योगस सुरक्षा व्यवस्था चौपट होने का आरोप लगाया है. उनके इस बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है.
MP Assembly Election 2023 News: विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश में एक तरफ विकास की गंगा बह रही है. जनकल्याण का महायज्ञ चल रहा है, तो दूसरी तरफ कमलनाथ मध्य प्रदेश को चौपट कहकर लगातार उसका अपमान कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मध्य प्रदेश को वो चौपट प्रदेश कह रहे हैं, लेकिन विकास, विकास और विकास ही मध्य प्रदेश में बीजेपी का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि पहले हम बीमारु राज्य कहलाते थे, उस समय प्रदेश में कांग्रेस की कांग्रेस हुआ करती थी. हालांकि अब हम विकसित राज्यों के पाथ में शामिल हो गए हैं. इस बात के आंकड़े गवाह हैं.
कमलनाथ ने क्या कहा है?
दरअसल, गुरुवार (5 अक्टूबर) कांग्रेस की सचिव प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश के धर जिले में पहुंची थी. इसी जनसभा में बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश आज चौपट प्रदेश है. कमलनाथ ने मध्य प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा, मध्य प्रदेश में भर्ती व्यवस्था, बेरोजगार, कृषि व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, उद्योग और अर्थव्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है. इसकी तस्वीर सबके सामने है. यही वजह है कि ये चौपट प्रदेश बना हुआ है.
कमलनाथ ने अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की उठाई मांग
नौजवान बरोजागरों का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने 11 महीने पहले कहा कि एक लाख की भर्ती कर रहा हूं. उन्होंने सीएम शिवराज से मांग करते हुए कहा कि अभी जो अतिथि शिक्षक हैं, उन्हें ही खाली पदों पर भर दीजिए. एनडीटी में छपी खबर के मुताबिक, प्रदेश में 50 हजार अतिथि शिक्षख हैं, जो बीते कई सालों से लगातार प्रदेश सरकार से नियमित करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि बीते माह सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महापंचायत बुलाकर उनकी सैलरी दोगुनी करने का एलान किया था.
ये भी पढ़ें: MP News: छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर की न्याय यात्रा पहुंची सीएम शिवराज के गांव, कांग्रेसियों ने किया जोरदार स्वागत