MP News: 30 मिनट के भाषण में 25 मिनट लाडली बहना योजना पर बोले CM शिवराज, जानिए- क्या कहा?
MP Assembly Election: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकारी समारोह में लाडली बहना योजना का जमकर गुणगान कर रहे हैं. बुदनी विधानसभा क्षेत्र के रेहटी में आयोजित गौरव दिवस समारोह पर बानगी देखने को मिली.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) बतौर मुख्यमंत्री चौथी पारी खेल रहे हैं. मुख्यमंत्री रहते शिवराज सिंह चौहान को 18 साल से अधिक समय हो गया है. 18 साल के कार्यकाल में शिवराज सिंह चौहान ने अनेकों योजनाएं चलाईं. लेकिन लगता है साल 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) नामक नाव पर सवार हो गई है. सरकारी आयोजनों में लाडली बहना योजना के गुण गाए जा रहे हैं.
लाडली बहना योजना नामक नाव पर सवार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना के नाम की माला का जाप कर रहे हैं. बुदनी विधानसभा क्षेत्र के रेहटी में आयोजित गौरव दिवस समारोह पर बानगी देखने को मिली. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब 30 मिनट तक जनसभा को संबोधित किया. खास बात रही कि 30 मिनट के अंतराल में सीएम शिवराज सिंह चौहान 25 मिनट तक महज लाडली लक्ष्मी योजना पर ही भाषण देते नजर आए. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना की अवधारणा बताते हुए भावुक हो गए और उन्होंने अपने स्नेह तथा संबंधों को 'फूलों का तारों का, सबका कहना है, लाखों हजारों में मेरी बहना है' गाकर व्यक्त किया. बहनों ने भी मुख्यमंत्री के स्वर में स्वर मिला कर संबंधों की नींव मजबूत की.
30 मिनट के भाषण में 25 मिनट गुणगान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाडली बहना योजना दुनिया की अनूठी है. लाडली बहना योजना महिलाओं को सशक्त बनाएगी. मुख्यमंत्री चौहान ने महिलाओं और बेटियों के सशक्तिकरण के लिए बनाई गई मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, स्थानीय निर्वाचन में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण, शिक्षक भर्ती में 50 और पुलिस में 30 फीसदी आरक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि लाडली बहना योजना बहनों के आत्म-सम्मान की खातिर है. उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना परिवार में प्रेम बढ़ाने, आर्थिक रूप से सशक्तिकरण करने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि सामाजिक क्रांति मध्य प्रदेश की धरती से शुरू हुई है.
रेहटी में आयोजित समारोह के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना बना कर मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया. उन्होंने कहा कि मैं बचपन से बेटी और बहनों के प्रति संवेदनशील रहा हूं. बेटियों के प्रति अन्याय रोकने के लिये लाडली लक्ष्मी योजना बनाई. योजना के सफल क्रियान्वयन ने प्रदेश में बेटी को अभिशाप से वरदान बना दिया. अब मेरे दिल से उपजी योजना मेरी बहनों को आत्म.निर्भर बनाने के साथ सामाजिक रूप से सशक्त भी करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब मिल कर प्रदेश में नया जमाना लेकर आए, जहां सब सुखी हों, किसी की आँख में आंसू न हो. सबके चेहरों पर खुशी और मुस्कुराहट हो. भैया बहन एक साथ मिल कर चलें और प्रदेश का विकास करें.