(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Election 2023: केजरीवाल की पार्टी ने खेला बड़ा दांव, चुनावी रण में उतारा अपना सबसे मजबूत चेहरा
MP Elections 2023: रानी अग्रवाल ने ग्राम पंचायत के सरपंच से लेकर सिंगरौली के मेयर का सफर पूरा किया. 2018 के विधानसभा चुनाव में AAP से चुनाव मैदान में थीऔर बहु त कम वोटों के अंतर से हार गईं.
MP Assembly Election 2023: बीजेपी कांग्रेस व अन्य दलों के बाद अब मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने अपना सबसे मजबूत चेहरा माने जाने वाली रानी को सिंगरौली विधानसभा सीट से चुनावी दंगल में उतार दिया है. आम आदमी पार्टी की मध्य प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल को ऊर्जाधानी सिंगरौली विधानसभा से पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. रानी अग्रवाल वर्तमान में सिंगरौली नगर निगम की मेयर है, पिछले साल हुए नगर निगम की चुनाव में आप की रानी ने जीत हासिल कर सभी दलों को चौका दिया था, आप की पहली महापौर का भी खिताब हासिल की.
रानी अग्रवाल ने ग्राम पंचायत के सरपंच से लेकर सिंगरौली के मेयर का सफर पूरा किया. 2018 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से सिंगरौली विधानसभा का पहला चुनाव लड़ी और बहुत कम वोटों के अंतर से हार गई. उसके बाद 2022 के निकाय चुनाव में 9 हजार ज्यादा मतों से जीतने वाली आम आदमी पार्टी से नगर निगम की मेयर बनी. रानी अग्रवाल मूल रूप से सिंगरौली जिले के बरगवां की निवासी हैं. उनका लकड़ी का कारोबार है.
महापौर से प्रदेश की राजनीति में भी पहुंची रानी अग्रवाल
वह एक लंबे अरसे से राजनीति और समाजसेवा से जुड़ी हैं. उनका सियासी सफर सरपंच से शुरू हुआ जो जिला पंचायत सदस्य के रास्ते गुजरते हुए महापौर की सीट तक जा पहुंचा और अब उनका सफर प्रदेश की राजनीति में भी पहुंच गया. उन्हें आम आदमी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है.
रानी ने बीजेपी का भी दामन थामा था
बता दें कि रानी अग्रवाल ने पिछले कई वर्षों से लेकर 2018 तक बीजेपी का दामन थामी थी, विधानसभा चुनाव 2018 में पार्टी की तरफ से उन्हें टिकट मिलने के संकेत नहीं मिल रहे थे. इस वजह से उन्होंने बीजेपी का दामन छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया और चुनाव मैदान में कूद पड़ीं. नतीजा यह निकला कि बहुत कम मतों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
सिंगरौली से देवेंद्र पांडेय की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: Watch: चुनावी घमासान के बीच कांग्रेस ने गाने के जरिए सीएम शिवराज पर किया तंज, कहा- '50% कमीशन खा के फूल खिला है'