MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने कई उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. वहीं कांग्रेस की पहली सूची का अभी भी इंतजार है. इस बीच दावा किया गया कि उमा भारती ने बीजेपी से 19 टिकटों की मांग की. यही नहीं सोशल मीडिया पर यहां तक कहा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेशाध्यक्ष को इन नेताओं के नाम की एक लिस्ट भी भेजी है. वहीं अब उमा भारती ने इस दावे पर अपनी सफाई दी है.


'बीजेपी का हर उम्मीदवार मेरा'
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, "मेरे ऑफिस से मीडिया जगत के बहुत सारे लोग पूछ रहे हैं कि सोशल मीडिया में एक सूची वायरल हो रही है, क्या उमा भारती ने बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम की सूची लिखित में पार्टी को भेजी है? मैंने निश्चित रूप से केंद्र एवं राज्य के नेताओं से मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा उम्मीदवारों पर विचार विमर्श किया है. इसलिए मुझे कोई सूची लिखकर देने की जरूरत कहां है, हां मेरी चर्चा में यह नाम भी शामिल रहे हैं, बीजेपी का हर उम्मीदवार मेरा है."



लिस्ट में इन नेताओं के नाम शामिल
बता दें कि पिछले दिनों उमा भारती के नाम से सोशल मीडिया पर सूची वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने समर्थकों के लिए जो 19 टिकट मांगे हैं, उनमें सीहोर विधानसभा से गौरव सन्नी महाजन, सागर देवी से दीवान अर्जुन सिंह, छतरहपुर बिजावर या राजनगर से बाला पटेल, निवाड़ी से अखिलेश अयाची, पौहरी से नरेन्द्र बिरथरे, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से शैलेन्द्र शर्मा, सिलवानी से ठा. भगवान सिंह लोधी, खरगोन कसरावर से वीरेन्द्र पाटीदार का नाम शामिल है. 


इसके अलावा वायरल सूची में बहौरी बंद से राकेश पटेल, जबलपुर उत्तर-मध्य से शरद अग्रवाल, भिण्ड मैहगांव से देवेन्द्र सिहं नरवरिया, सतना से ममता पाण्डे, इछावर से डॉ. अजय सिंह पटेल, सांची से मुदित शेजवार, गंजबसौदा से हरिसिंह कक्काजी, लहार से रसाल सिंह, उज्जैन बडऩगर से संजय पटैल चीकली वाले, बैतूल प्रॉपर से योगी खंडेवाल, डिण्डोरी से दुलीचंद उरैती शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: आज जैसलमेर से होगी बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिखाएंगे हरी झंडी