MP Election 2023: सिंधिया बोले- 9 करोड़ प्रदेशवासियों के दिल में बसते हैं पीएम मोदी, कांग्रेस को बताया जंग लगा हुआ लोहा
MP Politics: पीएम मोदी ने 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस दौरान इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
![MP Election 2023: सिंधिया बोले- 9 करोड़ प्रदेशवासियों के दिल में बसते हैं पीएम मोदी, कांग्रेस को बताया जंग लगा हुआ लोहा MP Assembly Election 2023 Union Minister Jyotiraditya Scindia Said Congress is Worried BJP Indore Rozgar Mela MP Election 2023: सिंधिया बोले- 9 करोड़ प्रदेशवासियों के दिल में बसते हैं पीएम मोदी, कांग्रेस को बताया जंग लगा हुआ लोहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/26/0ccc1ac2a33d32d3ebdfc5d403ab0dd31695710390589651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये इंदौर सहित देश के 46 स्थानों पर मौजूद, सरकारी नौकरी में भर्ती होने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान इंदौर में आयोजित रोजगार मेले में अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा, मध्य प्रदेश के 9 करोड़ प्रदेशवासियों के मन और दिल में पीएम मोदी हैं. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस जंग लगा हुआ लोहा है.
बीते सोमवार (25 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंचे थे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, उनका मध्य प्रदेश का यह दौरा ऐतिहासिक था. तंजिया अंदाज में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, जिस तरह से बीजेपी से कांग्रेस परेशान है, उससे पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर क्या चल रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता ये सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे, जिससे पीएम मोदी के विचार और योजनाएं वास्तविक बनें.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: 'हार को सामने देख कर रावण...मेघनाथ सबको उतार दिया...', बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर कांग्रेस का तंज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)