MP Election 2023: एमपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का राहुल गांधी पर निशाना, बोले- 'वो झूठ की गारंटी देते हैं'
MP Assembly Election 2023: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने जबलपुर में कहा कि एक तरफ राहुल गांधी हिंदुत्व की बात करते हैं और दूसरी तरफ सनातन को समाप्त करने का सपना देखते हैं.
VD Sharma Targets Rahul Gandhi: मध्य प्रदेश बीजेपी (BJP) के स्टेट प्रेसिडेंट विष्णु दत्त शर्मा (VD Sharma) ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा हिंदुत्व पर लिखे लेख पर आश्चर्य जताया है. जबलपुर (Jabalpur) में रविवार को पत्रकारों से चर्चा में शर्मा ने कहा कि दुनिया को आश्चर्य है कि राहुल गांधी हिंदुत्व पर लेख लिख रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी नित-नए कारनामों से रिकॉर्ड बना रहे हैं और झूठ की गारंटी देते हैं. दरअसल, प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि दुनिया का आश्चर्य यह भी है कि राहुल गांधी हिन्दुत्व पर लेख लिख रहे हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा "एक तरफ राहुल गांधी हिंदुत्व की बात करते हैं और दूसरी तरफ सनातन को समाप्त करने का सपना देखते हैं. राहुल गांधी के मध्य प्रदेश के दौरे से एक दिन पहले मैंने कहा था कि यह वही राहुल गांधी हैं, जो झूठ की गारंटी देते हैं. उन्होंने 2018 में मध्य प्रदेश की जनता को झूठ की गारंटी दी थी. कमलनाथ (Kamal Nath) के नेतृत्व में जब कांग्रेस की सरकार बनी तो राहुल गांधी जनता से किए सभी वादे भूल गए. उन्होंने कहा आज राहुल गांधी हिन्दुत्व पर लेख लिख रहे हैं. मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से पूछना चाहता हूं कि आप हिन्दुत्व के बारे में क्या जानते हैं?"
विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि आपके सहयोगी हिन्दुत्व को समाप्त करने की बात करते हैं. यही आपका असली चेहरा और चरित्र है. मध्य प्रदेश की जनता आपके दोहरे चरित्र को भली भांति जानती है. वह किसी बहकावे में नहीं आने वाली है. आपकी झूठ और छल-कपट की राजनीति अब सबके सामने आ गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की जिंदगी में महात्मा गांधी ट्वीटर पर रह गए हैं, जबकि बीजेपी गांधी के विचारों को जमीन पर उतार रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान, स्वदेशी और वोकल फॉर लोकल के सपने को साकार करने का काम किया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश की 140 करोड़ आबादी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश भर में स्वच्छता अभियान चलाकर महात्मा गांधी के स्वच्छता के सपने को साकार किया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने महात्मा गांधी के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंककर सिर्फ सत्ता का सुख भोगा है. कांग्रेस महात्मा गांधी के विचारों से विमुख हो गई और स्वच्छता के नाम पर कुछ नहीं किया, जबकि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने में जुटा है और कांग्रेस सिर्फ आलोचना करने में लगी है.