MP Election 2023: दिग्विजय सिंह का कांग्रेस से 'इस्तीफा' वाला लेटर वायरल, अब खुद क्या बोले पूर्व सीएम?
MP Election News: वायरल पत्र में लिखा है कि MP चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन में मेरे द्वारा दिए गए नामों पर विचार नहीं किया गया है. वायरल पत्र पर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में राजनीति में सोशल मीडिया का अहम रोल हो गया है. आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल पत्र राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा रहे है. आज फिर सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है. यह पत्र पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्किार्जुन खडग़े के नाम लिखा है. इस वायरल पत्र में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
इस वायरल पत्र पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पलटवार कर ट्वीट करते हुए लिखा कि आखिरी सांस तक कांग्रेस में रहूंगा. वायरल पत्र दिग्विजय सिंह के लेटर पेड पर लिखा गया है. इस पत्र में बकायादा दिल्ली व भोपाल स्थित निवास का पता है. मल्किार्जुन खडग़े के नाम लिखे इस वायरल पत्र में लिखा है कि अपने पांच दशक के राजनीतिक सफर में कई अनुभव मुझे कांग्रेस में रहते हुए मिले.
एक साधारण कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक का सफर मैंने कांग्रेस पार्टी में रहते हुए तय किया. पार्टी ने मुझे राष्ट्रीय महासचिव से लेकर राज्यसभा सदस्य जैसे महत्वपूर्ण पद तक पहुंचाने का काम किया, जिसके लिए मैं आजीवन आभारी रहूंगा, लेकिन गत कुछ महीनों से शीर्ष नेतृत्व का निष्ठावान कार्यकर्ताओं के प्रति निराशा, नीति और नेतृत्व में उदासीनता देखकर मैं आहत हूं. मध्य प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ता केन्द्रित दल न होकर अब विशेष नेता केन्द्रित हो गई है, जिसकी वजह से खुद को असहज पा रहा हूं.
भाजपा @BJP4India झूठ बोलने में माहिर है। मैंने १९७१ में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। पद के लिए नहीं बल्कि विचारधारा से प्रभावित हो कर जुड़ा था और जीवन की आख़िरी साँस तक कांग्रेस में रहूँगा।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 15, 2023
इस झूठ की मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कर रहा हूँ। @INCIndia @DGP_MP pic.twitter.com/X1AjVQBXvb
मेरे द्वारा दिए नामों पर विचार नहीं
वायरल पत्र में लिखा है कि मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन में मेरे द्वारा दिए गए नामों पर विचार नहीं किया गया है. निष्ठावान कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं दिए जाने से मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंची है. मैं अब एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच गया हूं जहां मुझे लगता है कि मैं अब ऐसे अन्यायपूर्ण माहौल में नहीं रह सकता. मैं उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. जिन्होंने वर्षों से मेरी विभिन्न पार्टी भूमिकाओं में मेरा समर्थन किया है. भारी मन से मैं पार्टी के साथ अपना जुड़ाव खत्म करने के अपने फैसले की घोषणा करता हूं. कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पद से इस्तीफा देता हूं. इसे स्वीकार करें.
आखिरी सांस तक कांग्रेस में रहूंगा
इस वायरल पत्र पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि बीजेपी झूठ बोलने में माहिर है. मैंने 1971 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी. पद के लिए नहीं बल्कि विचारधारा से प्रभावित होकर जुड़ा था और जीवन की आखिरी सांस तक कांग्रेस में रहेंगे. इस झूठ की मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कर रहा हूं.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: कांग्रेस के 144 उम्मीदवारों की सूची में 69 निवर्तमान विधायकों नाम, किन-किन दिग्गज होंगे आमने-सामने