MP Assembly Election 2023: मतदाता सूची में गड़बड़ी से आशंकित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देगी. प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं को गड़बड़ी रोकने के गुर सिखाए जाएंगे. गौरतलब है कि एक दिन पहले इंदौर के मतदाता सूची में गड़बड़ी का मुद्दा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उठाया था. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आरोप के बाद कांग्रेस सक्रिय हो गई है. बताया जा रहा है कांग्रेस मार्च महीने से मध्यप्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ट्रेनिंग की शुरुआत करने जा रही है. चुनाव से पहले कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.


कांग्रेस मार्च माह से देगी गड़बड़ी रोकने की ट्रेनिंग


पीसीसी चीफ ने कहा कि मतदाता सूची में छेड़छाड़ के प्रति सतर्क रहें. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने लोक सूचना आयुक्त के फैसले पर मुहर लगाई है और इंदौर प्रशासन को मतदाता सूची के दस्तावेज याचिकाकर्ता को देने की हिदायत दी है. एक ही जिले में साढे तीन लाख फर्जी मतदाताओं का उजागह होना बेहद गंभीर मामला है.


'मतदाता सूची से हटाए जा रहे कांग्रेसियों के नाम'


कमलनाथ ने कहा कि मतदाता सूची से फर्जी नामों को हटाया जाना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि फर्जी तरीके से नामों को शामिल करने की जांच होना भी जरूरी है. पता लगाने की जरूरत है कि वाकई नाम फर्जी थे या नहीं. मतदाता सूची लोकतांत्रिक चुनाव प्रणाली का आधार हैं, अगर उनके साथ इतने बड़े पैमाने पर छेड़छाड़ की जाती है तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता खतरे में पड़ जाती है.


कमलनाथ के आरोप पर पार्टी ने लिया बड़ा फैसला


पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाता सूचियों की शुचिता सुनिश्चित करनी चाहिए. मतदाता सूची में किसी भी फर्जी नाम का जोड़ना या किसी भी वैध मतदाता का नाम गलत तरीके से हटाया जाना चुनाव प्रक्रिया के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि कहीं कोई बड़ा सिंडीकेट तो मतदाता सूचियों में गड़बड़ी के पीछे नहीं है.


पूर्व सीएम ने कहा कि उनके पास प्रदेश के सभी जिलों से इस तरह की शिकायतें आ रही हैं कि कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम जानबूझकर या तो मतदाता सूची से विलोपित किए जा रहे हैं या फिर उनका बूथ उनके आवास से कहीं दूर बनाया जा रहा है. इस तरह सत्ताधारी दल के इशारे पर फर्जी मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: MP: 'धार्मिक मामलों में विवादित बयान नहीं किए जाएंगे बर्दाश्त', BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की सांसदों को दो टूक