MP Election 2023: 'सब काम छोड़ दो पहले वोट दो', युथ ने बनाई 400 फीट रंगोली, मतदान के लिए मतदाताओं को किया प्रेरित
MP Elections 2023: एमपी विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर वोटिंग में हिस्सा लेने के लिए युवाओं ने रंगोली बनाकर संदेश दिया है. नए लोगों को कैसे वोट देना है इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में कल 17 नवंबर को लोकतंत्र का महापर्व है. प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. चुनाव अभियान में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता हो इसके लिए प्रशासन की तरफ से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं, तो वहीं भोपाल के युवाओं ने भी वोट क्लब पर 400 फीट लंबी आकर्षक रंगोली बनाकर मतदाताओं से मतदान की अपील की है. भोपाल के वोट क्लब पर 400 फीट लंबी रंगोली बनाकर युवाओं ने संदेश किया कि जो लोग थोड़ा सा आलस कर जाते हैं.
वे लोग भी बढ़ चढ़कर वोटिंग में हिस्सा लें. आप तभी अच्छा कर सकते हैं, जब आप वोटिंग करेंगे. सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो. एक दिन ही ऐसा मिलता है, जब हम अपने अधिकारों और अच्छे समाज के निर्माण के लिए वोट कर सकते हैं. यूथ की इस टीम में शामिल युवती ने बताया कि इस रंगोली में हेल्पलाइन नंबर भी है. नए लोगों को कैसे वोट देना है. इस नंबर पर हम बताएंगे. सभी लोगों को वोट करना चाहिए. चुनाव हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है. नई जनरेशन, बुजुर्ग, युवा सभी के लिए यह काम अहम है. 17 नवंबर को सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो.
मतदान के दिन सुबह 5:30 बजे होगा मॉक पोल
बता दें प्रदेश के साथ भोपाल जिले की 7 विधानसभाओं के लिए भी कल वोटिंग है. जिले के मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाले मतदान दलों को आज लाल परेड ग्राउंड में सुबह 7 बजे से सामग्री का वितरण प्रारंभ किया गया. सभी मतदान दल निर्धारित मतदान केन्द्रों पर शाम तक पहुंचकर मोर्चा संभालेंगे. कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार एक मतदान दल में चार कर्मचारी तैनात रहेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि 17 नवंबर को सबसे पहले सुबह 5.30 बजे मॉक पोल होगा. उसके बाद सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. जिले में कुल 20 लाख 87 हजार 32 मतदाता है. इनमें पुरुष 10 लाख 74 हजार 56 मतदाता हैं, जबकि 10 लाख 12 हजार 804 महिला मतदाता और 172 अन्य मतदाता शामिल हैं. सबसे अधिक 3 लाख 93 हजार 213 मतदाता गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में है. इसके अलावा बैरसिया में 2 लाख 48 हजार 97, भोपाल उत्तर में 2 लाख 45 हजार 386, नरेला में 3 लाख 49 हजार 123, भोपाल दक्षिण पश्चिम में 2 लाख 32 हजार 953, भोपाल मध्य में 2 लाख 47 हजार 454 और हुजूर में 3 लाख 70 हजार 806 मतदाता मतदान करेंगे.
चुनाव को लेकर 111 महिला केंद्र स्थापित
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि भोपाल की सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2049 मतदान केन्द्र है. इनमें सबसे अधिक 373 गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में है. बैरसिया में 270, भोपाल उत्तर में 246, नरेला में 332, भोपाल दक्षिण पश्चिम में 235, भोपाल मध्य में 245 और हुजूर में 348 मतदान केन्द्र है. जिले में क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 510 है. 1044 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग तथा 125 मतदान केन्द्रों की वीडियोग्राफी होगी, इसके अलावा 46 वल्नरेबल मतदान केन्द्र भी है. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में 510 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती होगी. इसके साथ 185 सेक्टर अधिकारी भी तैनात किये गये है.
कलेक्टर ने बताया कि जिले में 300 आदर्श मतदान केन्द्र और 111 महिला मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं. मतदान करवाने के लिए रिजर्व सहित 2254 मतदान दल तैनात किये गये है. सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2049 ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल होगा और इनके अतिरिक्त 20 प्रतिशत सीयूए 20 प्रतिशत बीयू और 30 प्रतिशत वीवीपैट रिजर्व में रहेगी. प्रत्येक मतदान केन्द्र में एक-एक वीवीपैट इस प्रकार कुल 2049 वीवीपैट रहेगी, जिसमें मतदाता अपने वोट की पुष्टि कर सकेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

