MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के रण में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी अपनी मुख्य लड़ाई कांग्रेस के तत्कालीन नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से मान रही थी. यही कारण है कि 2018 के चुनाव में बीजेपी ने नारा दिया था 'माफ करो महाराज, हमारा नेता शिवराज', लेकिन इस बार यह नारा 2023 के रण में सुनाई नहीं देगा. तत्कालीन कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद बीजेपी ने 2023 के रण को जीतने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को नारा दिया है, 'अबकी बार बीजेपी सरकार'.
दरअसल, मध्य प्रदेश बीजेपी द्वारा प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रही है. यात्रा को लेकर एक दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए नरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि इस बार बीजेपी ने नारा दिया है कि 'अबकी बार बीजेपी सरकार'. इस नारे की बदौलत ही बीजेपी प्रदेश में फिर से कमल खिलाएगी. इसके साथ ही नरेन्द्र सिंह तोमर सीएम चेहरे को लेकर भी टालम टोल जवाब देते नजर आए.
2013 में 58 सीटों पर सिमटी थी कांग्रेस
साल 2013 में मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह से पराजय का सामना करना पड़ा था. 2013 के चुनाव में कांग्रेस को महज 58 सीटें मिली थी, जबकि बीजेपी को 165 सीटें मिली थी. लेकिन 2018 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपनी लोकप्रियता बरकरार नहीं रख सकी थी. 2018 के चुनाव में बीजेपी ने अपना मुख्य प्रतिद्वंदी ज्योतिरादित्य सिंधिया को माना था. इसी के चलते बीजेपी ने इस चुनाव में नारा दिया था कि 'माफ करो महाराज, हमारा नेता शिवराज'. हालांकि इस नारे के बाद भी बीजेपी को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. इस चुनाव में बीजेपी को 109 सीटें मिली थी, जबकि कांग्रेस ने 114 सीटें हासिल कर बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया था.
बीजेपी में चले गए थे सिंधिया
सिंधिया का दावा था कि 2018 के विधानसभा चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद भी उन्हें कांग्रेस सरकार आने के बाद सम्मान नहीं मिल सका था. सम्मान पर आंच आने के चलते संधिया ने अपने समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी में अपनी आस्था जता दी थी, नतीजतन महज डेढ़ साल बाद ही प्रदेश की सत्ता से कांग्रेस सरकार को हटना पड़ा था.
ये भी पढ़ें