Congress Meeting: मध्य प्रदेश चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष के साथ बैठक, कमलनाथ-दिग्विजय सिंह रहे मौजूद
AICC Meeting: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पार्टी के राज्य प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस बैठक में भाग लिया.
Congress on MP Election 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने इस साल के आखिर में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार को पार्टी की राज्य इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल भी शामिल हुए. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पार्टी के राज्य प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस बैठक में भाग लिया.
इस बैठक को लेकर पूर्व सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमारी चर्चा लंबी चली. हमारा आंतरिक आंकलन है कि हमें कर्नाटक में 136 सीटें मिलीं. हमें मध्य प्रदेश में 150 सीटें मिलने वाली हैं. जो कर्नाटक में किया उसे रिपीट करेंगे.हालांकि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सीएम के चेहरे को लेकर राहुल गांधी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. राहुल गांधी से जब मीडिया ने पूछा कि एमपी में कांग्रेस का सीएम फेस कमलनाथ होंगे, तो इस पर राहुल गांधी ने अपनी बात दोहराई और कहा कि 'भईया 150 सीटें आने वाली हैं.'
कमलनाथ ने क्या कहा
राहुल गांधी के अलावा कमलनाथ ने कहा कि अभी बेहद महत्वपूर्ण बैठक हुई. दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष और अन्य नेताओं के साथ बैठक के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि चुनाव में कैसी रणनीति बनाई जाए और मध्य प्रदेश का भविष्य कैसे सुरक्षित रखा जाए इसे लेकर चर्चा की गई. राहुल गांधी के एमपी में कांग्रेस को 150 सीटें मिलने के बयान पर उन्होंने कहा कि हम सभी उनकी बात से सहमत है. कमलनाथ ने कहा कि इस भरोसे का आधार है कि राहुल गांधी के पास इनपुट है. गौरतलब है कि साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं.
यह भी पढ़ें- MP Election: चुनाव से पहले एमपी की इन 6 पार्टियों पर गिरी गाज, चुनाव आयोग ने लिस्ट से हटाया!