MP Election 2023 Dates: राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में चुनावी तारीखों के बदलने की मांग उठने लगी है. भोजपुरी एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल ने मतदान की तारीखों को बदलने के लिए चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है. भोजपुरी एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से कहा कि 17 नवंबर को प्रदेश में मतदान होना है, जबकि 17 से 20 नवंबर तक छठ पर्व का आयोजन होगा.


भोजपुरी एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपकर बताया कि 17 नवंबर से 20 नवंबर तक छठ पर्व चलेगा. पूरे प्रदेश में भाजपुरी समाज की आबादी करीब 35 लाख और राजधानी भोपाल में 5 लाख है. ऐसे में 17 नवंबर को मतदान कराने से वोटिंग प्रतिशत प्रभावित हो सकता है, इसलिए मतदान की तारीखों के में बदलाव किया जाना चाहिए. 


17 नवंबर को मतदान 3 दिसंबर को मतगणना
चुनाव आयोग के अनुसार प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी. चुनाव आयोग के अनुसार 21 अक्टूबर से नामांकन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 28 अक्टूबर तक जारी रहेगी. जबकि नामांकन की जांच 31 अक्टूबर को होगी तो वहीं नाम वापसी के लिए चुनाव आयोग ने 2 नवंबर की तारीख निर्धारित की है. 17 नवंबर दिन शुक्रवार को प्रदेश की सभी 230 सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि 3 दिसंबर को मतगणना होगी. 


राजस्थान में बदली गई तारीख
बता दें राजस्थान में भी चुनावी मतदान के लिए तारीखों में बदलाव किया गया है. राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान तय था, पर देवउठनी एकादशमी और शादियों की वजह से मतदान की तारीखों में बदलाव किया गया है, अब राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा. इसी तरह अब मध्यप्रदेश में भी मतदान की तारीखों में बदलाव की मांग उठ रही है.


यह भी पढ़ें: MP Election 2023: चुनाव से पहले आदिवासी वोट बैंक पर राजनीति तेज, CM शिवराज बोले कमलनाथ ने किया है ये 'पाप'!