MP Assembly Election 2023: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गया बयान थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा कि भारत कई धर्मों का घर है और सनातन धर्म किसी को दूसरे धर्मों को दूर रखना नहीं सिखाता.


कमलनाथ का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) पर सनातन धर्म को 'नष्ट' करने का प्रयास करने का आरोप लगाने के एक दिन बाद आया है. दरअसल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गुरुवार को प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी के विरोधी दलों का नवगठित मोर्चा, भारत के साथ-साथ हजारों वर्षों की इसकी समृद्ध संस्कृति को भी मिटाना चाहता है.


'किसी दूसरे धर्मों को दूर रखना नहीं सिखाता सनातन धर्म'
प्रदेश के अशोकनगर शहर में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, "हम सभी ने सनातन धर्म को स्वीकार किया है. इसके बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है. किसी को यह समझाने का कोई मतलब नहीं है कि हमारा देश सनातन धर्म का देश है क्योंकि यहां अन्य धर्म भी हैं. सनातन धर्म कभी किसी को दूसरे धर्मों को दूर रखना नहीं सिखाता."


टिकट बंटवारे पर क्या बोले पूर्व सीएम?
वहीं आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस द्वारा टिकटों के वितरण के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा, "पार्टी का टिकट केवल कांग्रेस की राज्य इकाई और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) द्वारा किए गए सर्वेक्षणों के आधार पर दिए जाएंगे."


इसके अलावा मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़ कर केंद्रीय मंत्री बनाए जाने से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में पूछे जाने पर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "सिंधिया अब भाजपा में हैं. उन्होंने अपनी किस्मत का फैसला कर लिया है और अब भाजपा उनका भविष्य तय करेगी."


ये भी पढ़ें


MP Elections 2023: पीसीसी चीफ कमलनाथ ने CM शिवराज से मांगा 18 साल का हिसाब, पूछे ये पांच सवाल