MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश के गृृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की दतिया सीट से करारी हार
MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया सीट से करारी हार का सामना करना पड़ा, जबकि प्रदेश में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है.
MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा को दतिया सीट से हार का मुंह देखना पड़ा. नरोत्तम मिश्रा को कांग्रेस के उम्मीद भारती राजेंद्र ने 7742 वोटों से हराया है. इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी फिर से मध्य प्रदेश में सरकार बनाने वाली है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट से कांग्रेस के राजेंद्र भारती से चुनाव हारे. वहीं हरदा से कृषि मंत्री कमल पटेल भी हारे. दोनों ही जिलों में री काउंटिंग कराई गई थी. री काउंटिंग के बाद भी दोनों मंत्री चुनाव हार गए.
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर उज्जैन संभाग पर जोरदार प्रदर्शन किया है. उज्जैन संभाग की 29 विधानसभा सीटों में से केवल चार सीट कांग्रेस के खाते में आई है जबकि 24 सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा जमाया है. इसी तरह एक सीट पर निर्दलीय जीत दर्ज कराई है. विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम इतने चौंकाने वाले आएंगे, इस बात का अंदाजा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को भी नहीं था.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान इंदौर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ करते हुए सभी नौ सीटें अपने नाम कीं. इंदौर-1 क्षेत्र में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने निवर्तमान विधायक और उनके नजदीकी प्रतिद्वंद्वी संजय शुक्ला को 57,939 मतों से हराया. राज्य की निवर्तमान संस्कृति मंत्री और भाजपा उम्मीदवार उषा ठाकुर ने त्रिकोणीय संघर्ष वाले महू क्षेत्र में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की. कांग्रेस का टिकट न मिलने पर बगावत करके निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले अंतर सिंह दरबार को ठाकुर ने 34,392 वोट से मात दी. सूबे के निवर्तमान जल संसाधन मंत्री और भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट ने अपनी परंपरागत सांवेर सीट से जीत दर्ज की. उन्होंने अपनी नजदीकी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार रीना बौरासी से 68,854 मतों से हराया.
विधानसभा छिन्दवाड़ा में 22 राउंड की काउंटिग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ को 12,9393 मत मिले. वहीं बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को 94797 मत मिले. कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ 34596 मतो से विजयी हुए. वहीं विधानसभा परासिया में 18 राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सोहन बाल्मिक को 87149 मत मिले. वहीं भाजपा प्रत्याशी ज्योति डेहरिया को 85357 मत मिले. इस प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी सोहन बाल्मिक 1792 वोटो से विजयी हुए. जबकि विधानसभा जुन्नारदेव में 20 राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सुनील लड़के को 82496 मत मिले. वहीं भाजपा प्रत्याशी नत्थन शाह कवरेती को 79611 मत मिले. इस प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी सुनील उइके 2885 मतों से विजयी हुए.