(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Election Results: उज्जैन संभाग में शिवराज सरकार के पांचों मंत्री जीते, जानिए ये बड़ी वजह
MP Election Results 2023: एमपी के उज्जैन संभाग से बीजेपी के सभी पांच मंत्रियों ने जीत का परचम लहराया है. इसके पीछे संघ की मेहनत बताई जा रही है. क्योंकि संघ ने बाजी पलटने में अहम भूमिका निभाई है.
MP Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने प्रचंड बहुत से जीत दर्ज की है. तो वहीं विधानसभा चुनाव में शिवराज सरकार के एक दर्जन से ज्यादा मंत्रियों ने पराजय का सामना किया, मगर उज्जैन संभाग के सभी पांच मंत्री चुनाव जीत गए. इसके पीछे संघ की कड़ी मेहनत बताई जा रही है. मध्य प्रदेश में संघ ने कई जगह कमजोर प्रत्याशियों के पक्ष में मैदान में उतरकर उनकी जीत का आंकड़ा और भी बढ़ा दिया. उज्जैन संभाग से शिवराज सरकार के मंत्री हरदीप सिंह डंग, जगदीश देवड़ा, ओमप्रकाश सकलेचा, मोहन यादव और इंदर सिंह परमार इस बार चुनावी मैदान में थे.
शिवराज सरकार के एक दर्जन से ज्यादा मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा. मगर उज्जैन संभाग के सभी पांच मंत्री कांग्रेस के प्रत्याशियों से काफी बड़े अंतर से जीत गए. इसके पीछे बड़ी वजह संघ की कड़ी मेहनत भी बताई जा रही है. संघ ने कड़ी मेहनत के जरिए मंत्रियों की सीट पर बाजी पलटने में काफी अहम भूमिका निभाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीमच में हुई सभा का फायदा ओमप्रकाश सकलेचा, हरदीप सिंह डंग और जगदीश देवड़ा को मिला.
संघ की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण
जबकि शाजापुर में हुई आमसभा का फायदा इंदर सिंह परमार को पहुंचा. उज्जैन में भी संघ कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव जीत हासिल हो गई. धार्मिक नगर उज्जैन भी संघ का गढ़ है. इसलिए यहां पर संघ किसी भी परिस्थिति में बाजी पलटते में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन के मुताबिक संघ कार्यकर्ता हमेशा सनातन धर्म के साथ रहते हैं और उनकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रहती है. उन्होंने यह भी कहा कि वे खुद राष्ट्रीय स्वयंसेवक के सदस्य है. बडनगर से विधायक जितेंद्र पंडिया के मुताबिक उज्जैन जिला ही नहीं बल्कि पूरा संभाग और संघ का गढ़ है.
ये भी पढ़ें: MP Election Result 2023: शानदार नतीजों के बाद रिलेक्स मूड में नजर आए सीएम शिवराज, परिवार के साथ भोपाल में किया डिनर