MP Assembly Election Results 2023: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार और खराब प्रदर्शन के कारणों पर चर्चा के लिए मंगलवार (5 दिसंबर) को सभी 230 उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है. पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी. एक नेता ने कहा कि बैठक में इस बात पर भी चर्चा होगी कि पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए और कैसे आगे बढ़ाया जाए. सूत्रों ने सोमवार को बताया कि वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी और अन्य लोग प्रतिभागियों के साथ पार्टी की हार के कारणों पर चर्चा करेंगे. बैठक को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ संबोधित करने वाले हैं.
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल के प्रमुख ने बैठक की पुष्टि करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सभी 230 उम्मीदवारों की मंगलवार को एक बैठक बुलाई है. बीजेपी ने रविवार को मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 में से 163 सीट जीतकर दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लिया, जबकि कांग्रेस सिर्फ 66 सीट पर सिमट गई. सोमवार को उम्मीदवारों को भेजे गए पत्र में कहा गया है, ‘‘ महत्वपूर्ण बैठक में आपकी उपस्थिति आवश्यक है. आपसे अनुरोध है कि आप सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे.’’
कांग्रेस ने बुलाई उम्मीदवारों की बैठक
दरअसल पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर और चार दिसंबर को आ गए हैं. पांच में से तीन राज्यों में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने जीत का परचम लहरा दिया है. जबकि कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसी को लेकर मध्य प्रदेश के सभी 230 उम्मीदवारों के लिए एक बैठक बुलाई गई है. जिसमें खराब प्रदर्शन के कारणों पर चर्चा होगी. जानकारी के मुताबिक बैठक को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ संबोधित करने वाले हैं.
खराब प्रदर्श पर होगी चर्चा
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था. ऐसे में कांग्रेस अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करने जा रही है. क्योंकि कुछ ही महीनों में लोकसभा चुनाव 2024 होने वाला है. ऐसे में कांग्रेस गलतियों की सुधार करके आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है. मध्य प्रदेश में मिली हार के बाद सतर्क दिख रही है. इसी सब को लेकर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में उतरे उम्मीदवारों की एक बैठक बुलाई है. जिसमें चुनाव में खराब प्रदर्शन के कारणों पर चर्चा किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश में हो सकते हैं दो डिप्टी सीएम, एक आदिवासी और एक OBC चेहरा