MP Election Result 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की इछावर विधानसभा से 8वीं बार जीत दर्ज करने वाले विधायक करण सिंह वर्मा जीत के मामले में, सीएम शिवराज से दो कदम आगे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां बुधनी विधानसभा से 6 बार जीत दर्ज की है, तो वहीं करण सिंह वर्मा ने इछावर विधानसभा से आठवीं बार जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे हैं. आठवीं बार मिली विजयी के बाद सीनियर विधायक करण सिंह वर्मा ने सादगी भरे अंदाज में मतदाताओं का आभार जताया.


बता दें इछावर विधानसभा सीट से करण सिंह वर्मा आठवीं बार विजयी हुई हैं. बीजेपी ने इस बार भी करण सिंह वर्मा पर ही विश्वास जताया था और उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया था. करण सिंह वर्मा पार्टी की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरे और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी शैलेन्द्र पटेल को बड़े अंतर से हराया. करण सिंह वर्मा उमा भारती और शिवराज सिंह चौहान के मंत्रीमंडल में राजस्व मंत्री जैसे अहम पदों पर भी काबिज रह चुके हैं. करण सिंह वर्मा की सादगी के चर्चे पूरे मध्य प्रदेश में होती है. खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सार्वजनिक मंचों से करण सिंह वर्मा की तारीफ करने से नहीं चूकते हैं. करण सिंह वर्मा को चुनाव जीतने पर विजयी जुलूस निकाला गया, इस दौरान उन्होंने मतदाताओं का आभार जताया.



बढ़त के लिए तरसती रही कांग्रेस
सीहोर जिले की इछावर विधानसभा सीट पर इस बार 11 प्रत्याशी मैदान में थे. 3 दिसंबर को इछावर विधानसभा के वोटों की गणना 20 राउंड में पूरी हुई. इछावर विधानसभा के वोटों की मतगणना के दौरान कांग्रेस बढ़त के लिए तरसती रही है. बीजेपी प्रत्याशी करण सिंह वर्मा 1 लाख 3 हजार 205 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के शैलेन्द्र पटेल को 86 हजार 859 वोटों से संतोष करना पड़ा. इस तरह सीनियर एमएलए करण सिंह वर्मा ने यह मुकाबला 16 हजार 346 वोटों के बड़े अंतर से जीत लिया. यहां से ताल ठोक रहे अन्य 9 उम्मीदवारों की जमानत जब्त गई. इछावर से नोटा तीसरे स्थान पर रहा. 


क्षेत्रवासियों को दिया वचन
इछावर विधानसभा से 8वीं बार जीत दर्ज करने के बाद सीनियर विधायक करण सिंह वर्मा ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें वचन दिया कि क्षेत्र में चौतरफा विकास का कार्य कराया जाएगा. बेरोजगारों और युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए औद्योगिक विकार कराया जाएगा. उन्होंने इस दौरान क्षेत्र की जनता से वादा किया कि क्षेत्र में सड़क, पानी आदि की सुविधाएं पूर्ण रूप से दी जाएंगी. क्षेत्र के विकास में हर संभव प्रयास किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: 


Sehore Crime News: सीहोर में मामूली विवाद पर युवक को दी तालिबानी सजा! कार में सीट बेल्ट से बांधकर घसीटा, दर्दनाक मौत