MP Assembly Election 2023: कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव 2023 कांग्रेस नेताओं की वजह से ही चुनौती पूर्ण बनता जा रहा है. उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने पूर्व कांग्रेस नेता विवेक यादव को अपना प्रत्याशी बना दिया है. विवेक यादव ने कांग्रेस से दावेदारी की थी. जब उन्हें कांग्रेस से टिकट नहीं मिला तो वह आम आदमी पार्टी में चले गए. इसके बाद अब आम आदमी पार्टी उन्हें प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतर चुकी है.


आम आदमी पार्टी ने विधानसभा 2023 में अपने प्रत्याशियों को उतारने में सोची समझी रणनीति के तहत काम किया. आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की सूची का इंतजार किया. इसके बाद जब कांग्रेस और बीजेपी के दावेदारों को टिकट नहीं मिला तो उन्हें आम आदमी पार्टी में शामिल करते हुए टिकट का दावेदार बना दिया. ऐसा ही समीकरण उज्जैन की उत्तर विधानसभा सीट पर भी देखने को मिल रहा है. 


कांग्रेस की मुसीबत बढ़ गई है
यहां पर कांग्रेस के नेता विवेक यादव ने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. अब आम आदमी पार्टी ने अपनी सूची में उन्हें प्रत्याशी घोषित कर दिया है. विवेक यादव के मैदान में उतरने से कांग्रेस की मुसीबत बढ़ गई है. विवेक यादव साल 2013 में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. 


जातिगत समीकरण में उलझ गई राजनीतिक पार्टियां
राजनीतिक दल इस बार जातिगत समीकरण में उलझ कर रह गए. यही वजह है कि आप पार्टियों को अपने ही नेताओं की बगावत का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस ने उज्जैन उत्तर से माया त्रिवेदी को चुनाव मैदान में उतारा है. पूर्व में माया त्रिवेदी भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर कांग्रेस की मुसीबत बढ़ा चुकी है. इस बार उनके सामने कांग्रेस नेता ने आप पार्टी से उतरकर चुनाव को और भी दिलचस्प बना दिया है.


भारतीय जनता पार्टी में भी पेंच फंसा
कांग्रेसी नहीं उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट को लेकर बीजेपी भी पसोपेश में है. भारतीय जनता पार्टी के यहां पर कई दावेदार है, कांग्रेस से निपटने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी रणनीति के तहत मैदान में उतरना चाहती है. हालांकि अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं हो पाया है. बीजेपी से वर्तमान विधायक पारस जैन के अलावा प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूखेड़ा, पूर्व नगर निगम सभापति सोनू गहलोत सहित कई दावेदार कतार में है.


बीजेपी और कांग्रेस दोनों डैमेज कंट्रोल में लगी
कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता विवेक गुप्ता के मुताबिक इस बार भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त मिलने वाली है. कांग्रेस ने दमदार प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. कांग्रेस की हर हाल में जीत होगी. पार्टी नाराज नेताओं को समझने में भी लगी हुई है दूसरी तरफ बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया के मुताबिक बीजेपी में कोई गुटबाजी नहीं है. कांग्रेस की गुटबाजी का फायदा जरूर बीजेपी को मिलेगा.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: एमपी विधानसभा चुनाव से पहले एक्शन, पिछले दस दिनों में 81 करोड़ से अधिक रुपये जब्त