MP Elections 2023: विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने महिला वोट बैंक को आकर्षित करने के लिए कई घोषणाएं की हैं. इस बार मतदान दिवस पर भी महिलाओं का दबदबा रहा. मध्य प्रदेश के 5,160 पोलिंग बूथ महिला मतदान कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जहां भारतीय जनता पार्टी लाड़ली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना सहित महिलाओं पर आधारित कई योजनाओं के सहारे वोट बैंक हासिल करने के प्रयास में जुटी रही.


वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी नारी सम्मान योजना सहित महिलाओं से जुड़ी कई योजनाओं की घोषणा को लेकर मतदाताओं के प्रति आश्वस्त है. इस बीच हजारों पोलिंग बूथ महिलाओं के सुपुर्द किए गए हैं. एमपी के 64,626 मतदान केंद्र में से 5,160 मतदान केंद्र पर महिला कर्मचारियों द्वारा मतदान कराया जा रहा है. इसके अलावा 371 मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदान कर्मचारियों द्वारा पोलिंग बूथ संचालित किया जा रहे हैं. सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 तक चलेगा. इसके बाद मतदान कर्मचारियों द्वारा मतदान पेटियों को निर्धारित स्थान पर जमा कराया जाएगा. विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश में 5 दिसंबर तक आचार संहिता लागू रहेगी.


ढाई हजार से ज्यादा आदर्श मतदान केंद्र


बता दें कि, मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने इस बार मध्य प्रदेश में 2,536 आदर्श मतदान केंद्र बनाए हैं. इसके अलावा 57 ग्रीन बूथ भी बनाए गए हैं. एमपी में कई मतदान केद्रों पर सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं, ताकि लोग मतदान के बाद सेल्फी के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी कर सकें. मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, 230 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह से मतदान हो रहे हैं और तीन दिसंबर को रिजल्ट आएगा.





ये भी पढ़ें: MP Election 2023: मध्य प्रदेश में वोटिंग कल, साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे 2533 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला