Madhya Pradesh Assembly Election 2023 News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में महज तीन दिन से कम समय है, पूरे प्रदेश बुधवार (15 नवंबर) शाम से प्रचार-प्रसार थम जाएगा. ऐसे में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी सियासी दलों ने पूरे जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार (14 नवंबर) को सीहोर पहुंचे. जहां उन्होंने बुधनी विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी मिर्ची बाबा के समर्थन प्रचार किया.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां पहुंच कर नर्मदा घाट पर पूजा अर्चना की, इसके बाद पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करके वापस चले गए. इस दौरान उन्होंने एबीपी न्यूज से विशेष बातचीत में बताया की. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ कह रहे हैं कि सपा को वोट देना मतलब वोट खराब करना है. इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र में सभी लोग समर्थन मांगते हैं. कोई क्यों कहेगा कि वोट मत देना? हम अपना समर्थन मांग रहे हैं, वह अपना समर्थन मांग रहे हैं.
'एमपी में संभाग से ज्यादा सीएम दावेदार'
आगामी चुनाव में सपा के प्रत्याशी के जीत का दावा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा,''बुधनी में इस बार मिर्ची बाबा जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश बीजेपी में इस बार कई बड़े नेताओं का डिमोशन हो गया, जबकि बड़े नेताओं का प्रमोशन होता है. ऐसा राजनीति में पहली बार देखने को मिला है. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश में इतने संभाग नहीं है उससे ज्यादा तो मुख्यमंत्री के दावेदार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 20 सालो से डबल इंजन की सरकार बताई जा रही है, लेकिन यहां नौकरी और रोजगार नहीं है. किसानों के लिए सुविधाएं नहीं है.
'एमपी में सपा होगी और मजबूत'
अखिलेश यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में सपा और अधिक मजबूत बनेगी और आगे भी हम चुनाव जीतेंगे. इस दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली बार हमारा एक विधायक था, जिसके समर्थन से ही कांग्रेस की सरकार बनी थी. लेकिन कांग्रेस पार्टी अपने ही विधायकों को नहीं बचा पाई तो हम क्या करें? मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जो 27 फीसदी आरक्षण और जातिगत जनगणना जैसे मुद्दों के पक्ष में बात करेगा हम उसी का समर्थन करेंगे.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: पीएम मोदी बोले- 'एमपी में चल रही बीजेपी की आंधी, 3 दिसंबर को फिर मनाएंगे दिवाली'