(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Elections 2023: अमित शाह का 'मास्टरप्लान', हारी हुई सीटों के लिए बनाई ये खास रणनीति, चेहरे भी तय
MP Elections: अमित शाह ने बैठक में सरकार के कामकाज, पार्टी की जमीनी हकीकत और कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर फीडबैक लिया. बैठक में कोर कमेटी के सदस्यों से यात्रा के रूट और चेहरों पर भी बात हुई.
MP Assembly Elections 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) बुधवार रात को भोपाल (Bhopal) पहुंचे. गृहमंत्री अमित शाह 15 दिनों में दूसरी बार भोपाल पहुंचे. गृहमंत्री अमित शाह ने यहां कोर कमेटी की बैठक की और बीजेपी (BJP) की विजय संकल्प यात्रा का रूट तय कर दिया. बीजेपी की ये यात्रा चार या पांच जगहों से एक साथ प्रारंभ होगी.
सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan),नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और वीडी शर्मा (VD Sharma) इस यात्रा का नेतृत्व कर सकते हैं. ये सभी बीच-बीच में दूसरी यात्राओं में भी पहुंच सकते हैं. अमित शाह की ओर से ये भी संकेत दिया गया कि मध्य प्रदेश का चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)के चेहरे और पूरी टीम के साथ लड़ा जाएगा.
कोर कमेटी के सदस्यों के साथ अलग-अलग बातचीत
गृहमंत्री शाह की बैठक देर रात 12 बजे के बाद तक चली. इस बैठक में शाह ने कोर कमेटी के सदस्यों के साथ अलग-अलग बातचीत की. सुत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री शाह ने बैठक में सरकार के कामकाज, पार्टी की जमीनी हकिकत और कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर फीडबैक लिया. यही नहीं बैठक में कोर कमेटी के सदस्यों से यात्रा के रूट और चेहरों पर भी बातचीत हुई. बैठक के बीच भूपेंद्र यादव और नरेंद्र सिंह तोमर ने चुनावी टीमों के नाम भी रखे. अमित शाह ने इनमें मामूली संशोधन करके इन नामों को हरी झंडी दे दी.
यही नहीं हर जिले में चुनाव प्रभारियों पर भी लगभग सहमति बन गई है. बता दें फिछली 11 जुलाई को हुई बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम शिवराज से अलग से बात की थी. इस बार उन्होंने कोर कमेटी के सदस्यों से राय ली. बैठक के बाद सिंधिया और तोमर आखिरी में निकले. वहीं इस बैठक के बाद गृहमंत्री शाह ताज होटल के लिए रवाना हो गए.