Madhya Pradesh Assembly Election 2023 News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में है. बुधवार (15 नवंबर) से पूरे प्रदेश चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा जबकि प्रदेश की सभी 230 सीटों पर एक चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा. बीजेपी और कांग्रेस सहित सभी सियासी दल जोरशोर से प्रचार करने में जुटे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने रीवा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस पर राम मंदिर, आरक्षण, धारा 370 जैसे कई मुद्दों को अटकाने और भारतीय संस्कृति के अपमान का गंभीर आरोप लगाया. 


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश को बीमारु राज्य से बेमिसाल राज्य बनाया. उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में 9 करोड़ पर्यटक घूमने आते हैं. हमारी (बीजेपी) सरकार आने के बाद हम बेमिसाल राज्य को भारत का बेस्ट राज्य बना कर देंगे. अपने संबोधन के दौरान अमित शाह कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को पिछड़ा विरोधी पार्टी बताते हुए देश हित के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को अटका कर रखने का आरोप लगाया. 


'कांग्रेस पिछड़ा विरोधी पार्टी'
बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में केंद्र में पिछड़ा वर्ग के 27 मंत्री हैं. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस पार्टी पिछड़ा विरोधी पार्टी है, उन्होंने मंडल कमीशन को लागू नहीं करने दिया.'' अमित शाह ने धारा 370 हटाने को सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा, ''धारा 370 को कांग्रेस पार्टी ने गोदी में पालकर रखा था, हमने हटा इसे दिया.'' कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा कि ''राहुल गांधी कहते थे कि 370 हटाने के बाद खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन पांच साल में एक कंकर चलाने की हिम्मत नहीं हुई है. ''


'राम मंदिर के मुद्दे से भटका रही थी कांग्रेस' 
रीवा में सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ''70 साल से कांग्रेस पार्टी राम मंदिर के मुद्दे को अटका रही थी, लटका रही थी, भटका रही थी. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की नींव रखी. इसके अलावा हमारी सरकार ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया है.'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भारतीय संस्कृति का अपमान किया था. जबकि पीएम मोदी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है. अमित शाह ने कहा कि ''यहां आपके के पास दो विकल्प हैं. आप अपने परिवार के लिए काम करने वाली कांग्रेस पार्टी को चुनेंगे या एक देश के लिए काम करने वाली बीजेपी को.''


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: 'राजस्थान में कांग्रेस के खिलाफ नहीं कोई नाराजगी', वैभव गहलोत ने किया एक बार फिर से सरकार बनाने का दावा