MP Election 2023: अमित शाह का कांग्रेस पर तंज, बोले- 'बीजेपी के पास डबल इंजन की सरकार, उनके पास तो...'
Amit Shah Shivpuri Visit: अमित शाह ने कहा कि मनमोहन सरकार में पाकिस्तान से आतंकवादी घुसकर यहां अशांति फैलाते थे, लेकिन अब किसी आलिया, मालिया और जमालिया की हिम्मत नहीं है कि यहां आकर आतंक फैला सके.
Madhya Pradesh Election 2023 News: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार (4 नवंबर) को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा और पिछोर में जनसभा को संबोधित किया. इस संबोधन के दौरान अमित शाह कांग्रेस पर हमलावर नजर आए. सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के पास डबल इंजन की सरकार है जबकि कांग्रेस के पास तो इंजन ही नहीं है.
केन्द्रीय मंत्री शाह ने शिवपुरी जिले के करैरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा. उस दिन वोट देने से पहले आप 2003 की तस्वीर जरूर याद रखना जब मिस्टर बंटाधार ने पूरे प्रदेश का हाल बेहाल कर रखा था. सड़क, बिजली पानी की समस्याओं से प्रदेश के लोगों को जूझना पड़ता था. आज डबल इंजन की सरकार में विकास ही विकास हो रहा है. 2003 के बाद प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास ही विकास आपको नजर आ रहा होगा. यह क्रम नहीं रुकना चाहिए. बीजेपी के पास डबल इंजन की सरकार है और कांग्रेस के पास इंजन ही नहीं है.
अमित शाह ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप
केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस का गरीबों के कल्याण से कोई लेना देना नहीं है. बीजेपी ने पिछले 18 सालों में दलितों, युवा और पिछड़ा वर्ग सहित सभी वर्गों के लिए काम किया. जब कांग्रेस सत्ता में थी तो प्रदेश का क्या हाल था और आज कितना अंतर आया है. प्रदेश में पहले 60 हजार किलोमीटर सड़के थी आज 5 लाख 10 हजार किलोमीटर सड़कें हो गई. उन्होंने दावा करते हुए कहा, ''पहले केवल 64 हजार पर्यटक प्रदेश घूमने आते थे, आज ये आंकड़ा 9 करोड़ तक पहुंच गया है. पहले केवल प्रदेश में 150 आईटीआई थे, अब बढ़कर 1 हजार हो गया. सारा परिवर्तन बीजेपी की 18 सालों की सरकार में हुआ है.''
'डॉ.अंबेडकर का कांग्रेस ने हमेशा किया अपमान'
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा, ''उन्होंने हमेशा डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया. उन्हें भारत रत्न नहीं दिया. हमने महू से लेकर दिल्ली और लंदन तक बाबा साहेब के नाम पर काम किया. बीजेपी ने ही रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओबीसी से आते हैं.'' उन्होंने कहा, ''बीजेपी ने हमेशा पिछड़ा वर्ग, एससी-एसटी वर्ग को बढ़ाने का का काम किया, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा इन वर्गों का राजनीतिक उपयोग करने की कोशिश की है. जी-20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही कारण हमारे राष्ट्रपिता को दूसरे देशों के प्रमुखों ने श्रद्धांजलि देकर हमारा मान बढ़ाया.''
'पीएम मोदी ने सीमाओं को किया सुरक्षित'
अमित शाह ने कहा कि मनमोहन की सरकार में पाकिस्तान से आतंकवादी घुसकर यहां अशांति फैलाते थे, लेकिन अब किसी आलिया, मालिया और जमालिया की हिम्मत नहीं है कि यहां आकर आतंक फैला सके. सर्जिकल स्ट्राइक में हमारी सेनाओं ने घर में घुसकर पाकिस्तान को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमाओं को सुरक्षित करने का काम किया है.
'कांग्रेस ने धारा 370 को गोद में खिलाया'
अपने सरकार की तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, ''कांग्रेस ने कश्मीर में हमेशा धारा 370 को बच्चे की तरह पालने का काम किया और कश्मीर की जनता को गुमराह करती रही. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते थे, अगर कश्मीर से धारा-370 हटी तो खून की नदियां बह जाएंगी, हमने दमदारी के साथ धारा 370 हटाई, लेकिन एक कंकर तक नहीं हिला.'' अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस कुछ साल पहले राम मंदिर की तारीख पूछती थी. मैं बताना चाहता हूं कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा. उज्जैन में महाकाल लोक बनाया गया. केदारनाथ और बद्रीनाथ का जीर्णोद्धार किया जा रहा।.
बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने कहा कि अगर वापस कमलनाथ की सरकार आई तो योजनाओं पर ताला लग जाएगा, जैसा 15 महीने की सरकार में कमलनाथ ने किया था. किसानों को परेशान होना पड़ेगा, लाडली बहनों को दी जाने वाली राशि बंद हो जाएगी. शाह ने घोटालों को आरोप लगाते हुए कहा, ''कमलनाथ का अपने राजनीतिक जीवन में घोटालों को करने से मन नहीं भरा है, अगर फिर भगवान न करें उनके हाथ में कमान आ गई तो रोज घोटालों का दौर फिर शुरू हो जाएगा, इसलिए मतदान सोच समझकर करना.''
पिछोर में भी किया जनसभा को संबोधित
पिछोर में बीजेपी प्रत्याशी प्रीतम लोधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों तक राम मंदिर को लटका, भटका और अटका कर रखा. कांग्रेस विकास विरोधी है और तुष्टीकरण की राजनीति करती आई है. कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है. उन्होंने कहा, ''हमने पीएफआई को प्रतिबंधित किया तो कांग्रेस समर्थन करने उतर आई. आज प्रदेश में बीजेपी की सरकार में 93 लाख किसानों को 12 हजार रुपए मिल रहे हैं. 65 लाख लोगों को नल जल योजना का लाभ मिला. 3 करोड़ 70 लाख लोगों का 5 लाख का इलाज कराने की सुविधा मिली. 82 लाख महिलाओं को उज्जवला योजना का लाभ मिला.''
'शाह आधुनिक भारत के लौहपुरुष सरदार पटेल'
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज हम सभी का सौभाग्य है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह करैरा की धरती पर आए हैं. एक ऐसे गृहमंत्री जिन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाने की सौगंध खाई थी और 370 हटाकर कश्मीर को देश का अभिन्न अंग बनाया है. एक ऐसे गृहमंत्री जिन्होंने ट्रिपल तलाक बंद करके मुस्लिम महिलाओं को बराबरी की जिंदगी जीने का हक दिया. अगर मैं ये कहूं तो अतिश्योक्ति नहीं होगी कि गृहमंत्री अमित शाह आधुनिक भारत के लौहपुरुष सरदार पटेल हैं, उनका हम सभी स्वागत करते हैं. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ने 55 सालों तक प्रदेश पर राज किया. कांग्रेस ने पूरे प्रदेश को अंधेरे में डुबो दिया था, बिजली नहीं रहती थी और घरों में लगे बल्बों में प्रकाश नहीं होता था. सड़कें नहीं थी, उन पर इतने गड्ढे थे कि चलना मुश्किल हो जाता था. 2003 में आई भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बीमारू मध्य प्रदेश को बेमिसाल राज्य बनाया है.
ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: रतलाम पहुंचे पीएम मोदी, कहा- '3 दिसंबर के बाद कांग्रेस की असली सिर फुटव्व्ल होगी अभी तो...'