MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अब अंतिम दौर में है. यहां 17 नवंबर (शुक्रवार) को चुनाव है. आज प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया, जहां नीमच में आयोजित सभा में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा वहीं सोमवार को राज्य के दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने कांग्रेस के साथ-साथ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा. 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चंदेरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "इस बार मध्य प्रदेश में 3 दिवाली मनानी है. पहली तो कल ही मना ली, दूसरी 3 दिसंबर को जब कमल फूल की सरकार बनेगी और तीसरी जब 22 जनवरी को राम लला अयोध्या के मंदिर में विराजमान होंगे. ये कांग्रेस पार्टी 70 साल से राम मंदिर को अटका रही थी. 550 सालों से रामलला अपमानित अवस्था में थे."



बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. चुनाव में जहां बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए पूरा जोर लगा रही है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए बेताब दिख रही है. बहरहाल 3 दिसंबर को नतीजे सामने आने के बाद यह साफ हो जाएगा कि जनता किसके हाथों में सत्ता की चाबी सौंप रही है. 


 वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने गुना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "ये कांग्रेस पार्टी कभी भारतीय संस्कृति का सम्मान नहीं कर सकती है. केवल बीजेपी ही भारतीय संस्कृति का सम्मान कर सकती है. मध्य प्रदेश को बंटाधार बनाने वाले दिग्विजय सिंह और 1.5 साल में 50 से ज्यादा गरीबों की योजना बंद करने वाले कमलनाथ के हाथ में मध्य प्रदेश दे सकते हैं क्या? मेरी आपसे कर्मबद्ध विनती है कि एक बार फिर मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाइए, आपका 1 वोट दो काम करेगा."


इसे भी पढ़ें:  MP Elections 2023: एमपी चुनाव की तैयारी पूरी, चार ग्रुप में बांटे गए मतदान केंद्र, जानें- कहां, कब होगी वोटिंग?