MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी (Bharatiya Janata Party) हाईकमान ने एक अक्टूबर को राजधानी भोपाल (Bhopal) में सत्ता-संगठन की बड़ी बैठक का आयोजन किया है. इस बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शामिल होंगे. इस बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव के लिए शेष बचे प्रत्याशियों के नामों पर मंथन होगा.
गृहमंत्री शाह बैठक को करेंगे संबोधित
भोपाल में आयोजित होने वाली इस बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), भूपेन्द्र यादव (Bhupender Yadav), अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw), राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश (Shiv Prakash) सहित अनेक पदाधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे.
शाह के हाथ में ही बागडोर
बता दें केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की डोर पूरी तरह से अपने हाथ में ली है. शाह लगातार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. बीते दो महीने में ही केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक दौरे हो चुके हैं. केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए राजधानी भोपाल को अपना बेस कैंप बनाया गया है. दो महीने में तीन बार गृहमंत्री शाह राजधानी भोपाल आ चुके हैं. इस दौरान शाह तीन-तीन घंटे तक बीजेपी नेताओं के साथ बैठक कर मंत्रणा कर रहे हैं. अब एक बार फिर से एक अक्टूबर को गृहमंत्री शाह मध्य प्रदेश के भोपाल दौरे पर आ रहे हैं. जहां वो बड़ी बैठक में सम्मिलित होकर विधानसभा के शेष प्रत्याशियों को लेकर मंथन करेंगे. गौरतलब है कि इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं. मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं.