MP Congress List: मध्य प्रदेश की इस एक सीट पर कांग्रेस ने घोषित किया उम्मीदवार, जानें किसे दिया टिकट?
MP Congress List 2023: कांग्रेस ने अब मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. बैतूल जिले की आमला सीट पर विचार चल रहा था. अब एलान हो गया है.
![MP Congress List: मध्य प्रदेश की इस एक सीट पर कांग्रेस ने घोषित किया उम्मीदवार, जानें किसे दिया टिकट? MP Assembly Elections 2023 Amla Assembly constituency Congress ticket Manoj Malve MP Congress List: मध्य प्रदेश की इस एक सीट पर कांग्रेस ने घोषित किया उम्मीदवार, जानें किसे दिया टिकट?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/18/30f8a81f988fc7dfd3760ed5c6fc17c71697639751842129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Election 2023 News: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की आमला विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार का एलान कर दिया है. इस सीट से पार्टी ने मनोज मालवे को टिकट दिया है. 230 विधानसभा में से कांग्रेस ने सभी 230 पर अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है. हालांकि, सूत्रों की मानें अभी करीब आधा दर्जन सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार बदल सकती है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों में उम्मीदवारों के एलान के बाद विरोध हो रहा है.
सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस से टिकट पाने में नाकाम रहे आकांक्षी प्रत्याशियों के समर्थकों ने रविवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, दोनों दलों ने इस नाराजगी को तूल नहीं देने की कोशिश की. बीजेपी ने 17 नवंबर को 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव के लिए अब तक 228 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
भोपाल में, पूर्व बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के समर्थकों ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी.डी. शर्मा के सामने नारे लगाए और भोपाल दक्षिण पश्चिम सीट से पार्टी प्रत्याशी बनाए गए भगवानदास सबनानी को बदलने की मांग की. भोपाल दक्षिण पश्चिम से बीजेपी के कई पदाधिकारियों ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर उमाशंकर गुप्ता को प्रत्याशी बनाने की मांग की. टीकमगढ़ से पूर्व बीजेपी विधायक के.के. श्रीवास्तव ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष को संबोधित पत्र लिखकर टिकट वितरण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
ग्वालियर में, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादार माने जाने वाले बीजेपी नेता मुन्नालाल गोयल के समर्थकों ने रविवार को सिंधिया परिवार के जय विलास पैलेस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. वे गोयल को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज हैं. प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए ज्योतिरादित्य, सिंधिया पैलेस के द्वार तक पहुंचे और कहा कि वह उनके और गोयल के साथ हैं. विरोध प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर, प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि क्षणिक आवेश के कारण छिटपुट प्रदर्शन हुए. उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस के विपरीत, बीजेपी कार्यकर्ता राष्ट्रवादी विचारधारा और गरीबों के कल्याण के लिए काम करते हैं. पिछले पांच दिनों से कांग्रेस खेमे में विरोध प्रदर्शन हो रहा है.’’
बड़नगर से मौजूदा कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के समर्थकों ने मोरवाल को टिकट नहीं मिलने के बाद, कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ के भोपाल स्थित आवास के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने बड़नगर से कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र सिंह सोलंकी को बदलने की मांग की और टायरों में आग लगा दी. भोपाल के गोविंदपुरा और विदिशा के कुरवाई के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी भोपाल में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने कहा कि टिकटों का वितरण बहुत सफल रहा है और ‘पूरे राज्य से सकारात्मक संकेत आ रहे हैं’. उन्होंने कहा, ‘‘ये विरोध बहुत मामूली हैं. यह पारिवार के भीतर का मामला है जिसे सुलझा लिया जायेगा.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)