MP Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के मध्य प्रदेश दौरे से पहले कांग्रेस (Congress) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव (Arun Yadav) के बयान पर घमासान मच गया है. शिवराज सरकार के सभी मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी अरुण यादव और कांग्रेस पर निशाना साधा है. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून के आखिरी हफ्ते में भोपाल दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे को मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव का शंखनाद माना जा रहा है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की. उनके इस बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है. 


मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथों
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुभाष यादव के बेटे कभी ऐसे बयान नहीं दे सकते हैं. शायद अरुण यादव को अच्छी परवरिश देने में कुछ कमी रह गई होगी, इसलिए वह ऐसी भाषा का उपयोग कर रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद इस बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दूसरों को अपमानित करने वाली ऐसी मुहब्बत की दुकान चला रही है. बीजेपी के तमाम मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष से माफी की मांग कर रहे हैं.


वीडियो वायरल होते ही मच गया घमासान
अरुण यादव पत्रकारों से औपचारिक बातचीत करने के दौरान प्रधानमंत्री के पिता के आगमन को लेकर टिप्पणी कर दी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं ने मोर्चा खोल दिया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा कहा कि 34 साल पहले प्रधानमंत्री के पिता का निधन हो चुका है. 140 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रधानमंत्री पर ऐसी टिप्पणी कांग्रेस की ओछी मानसिकता को प्रदर्शित करती है.


यह भी पढ़ें: MP News: रायसेन में नाले की नपाई को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, सरपंच के पति समेत दो की मौत