MP Election: मध्य प्रदेश में AAP लड़ेगी विधानसभा चुनाव, केजरीवाल बोले- 'अब तीसरे विकल्प के रूप में तैयार'
MP Election 2023: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश को लंबे समय से तीसरे विकल्प का इंतजार था. आज प्रदेश की जनता का यह इंतजार खत्म हो गया है, हम विधानसभा की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश की आठ करोड़ जनता को तीसरे विकल्प का लंबे समय से इंतजार था. मध्य प्रदेश की जनता का यह इंतजार अब खत्म हो गया है क्योंकि आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आप (AAP) के कार्यकर्ता सम्मेलन में यह बात कही. उन्होंने कहा कि पार्टी मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
केजरीवाल बोले- 'आप से डरते हैं मोदी जी'
इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके साथ थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी से मोदी जी डरते हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी बीजेपी के लिए परेशानी बनेगी.
बता दें कि तय कार्यक्रम के अनुसार आज राजधानी भोपाल के दशहरा मैदान में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह आयोजित हुआ. समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बतौर मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए. इस कार्यक्रम को चुनावों से पहले पार्टी के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है.
'सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप'
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने चुनावी शंखनाद किया. सीएम केजरीवाल ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि लंबे समय से मध्य प्रदेश को तीसरे विकल्प का इंतजार था. प्रदेश की जनता का यह इंतजार खत्म हो गया है. मध्य प्रदेश में आप अब तीसरे विकल्प के रूप में तैयार है.
निकाय चुनाव में पार्टी दिखा चुकी है अपनी ताकत
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव, जिला पंचायत, जनपद और सरपंची चुनावी में अपनी ताकत दिखा चुकी है. नगरीय निकाय चुनाव में मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी का एक महापौर, जबकि 52 पार्षद हैं. इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के समर्थित उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य और सरपंच चुनाव जीत चुके हैं. पार्टी पहले ही लोकल चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर अपनी ताकत का एहसास करा चुकी है.
यह भी पढ़ें: Corona Cases in MP: होली के बाद फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, तीन शहरों में मिले 29 नए केस