MP Elections 2023: रीवा में आज चुनावी रैली करेंगे अरविंद केजरीवाल, मध्य प्रदेशवासियों को देंगे ये 10 गारंटी
MP Assembly Elections: मध्यप्रदेश की राजनीति में तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी अपने आप को देख रही है. प्रदेश में आम खाता भी खोल चुकी है और सिंगरौली में रानी अग्रवाल महापौर हैं.
MP Assembly Elections 2023: इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी और कांग्रेस पहले से चुनावी मैदान में हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी भी आज से चुनावी अखाड़े में कूदने वाली है. दिल्ली के सीएम और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल आज मध्य प्रदेश के रीवा में एक चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं. केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी रीवा आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान अरविंद केजरीवाल रीवा से प्रदेश की जनता को 10 गारंटी देंगे.
बता दें आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की सभी 230 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है. प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरवाल का पूरा फोकस मध्य प्रदेश पर है. लगभग हर महीने केजरीवाल मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. आज भी प्रदेश के रीवा में आप की महारैली का आयोजन किया जाने वाला है. इस महारैली में आम प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान शामिल हो रहे हैं.
एमपी को देंगे 10 गारंटी
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान दोपहर 2 बजे रीवा आएंगे. रीवा में महारैली का आयोजन किया गया है. महारैली में करीब एक लाख लोगों के हिसाब से डोम तैयार किए गए हैं. महारैली को सीएम अरविंद केजरीवाल संबोधित कर प्रदेश की जनता को दिल्ली की तरह 10 गारंटी देंगे. इससे पहले आम के राष्ट्रीय अध्यक्ष केजरीवाल 20 अगस्त को सतना जिले में आयोजित आमसभा में शामिल होने के लिए आए थे.
सभी 230 सीटों पर प्रत्याशी
बता दें मध्यप्रदेश की राजनीति में तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी अपने आप को देख रही है. प्रदेश में आम खाता भी खोल चुकी है और सिंगरौली में रानी अग्रवाल महापौर है. अब आम आदमी पार्टी की विधानसभा चुनावों पर नजर है. आम आदमी पार्टी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि प्रदेश की सभी 230 सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी.
ये भी पढ़ें: