MP Election 2023 News: MP में 81 फीसदी विधायक करोड़पति, जानिये अपने विधायक का रिपोर्ट कार्ड
MP Elections 2023: मध्यप्रदेश में 230 विधायकों में 81 फीसदी विधायक करोड़पति हैं.सीएम के जिले से एक विधायक करोड़पति की सूची टॉप-10 में शामिल है. जबकि 40 फीसदी विधायकों पर अपराध दर्ज है.
MP Election 2023 News: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स और मध्यप्रदेश इलेक्शन वॉच (ADR) की रिपोर्ट ने चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट मुताबिक मध्यप्रदेश के 230 विधायकों में 81 फीसदी (183) विधायक करोड़पति हैं. इनमें से बीजेपी के 107 विधायकों का नाम शामिल हैं.तो वहीं कांग्रेस 76 विधायक करोड़पति हैं. जबकि 40 फीसदी विधायकों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. ये आंकड़े विधायकों के शपथ के अनुसार जारी किये गए हैं.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स और मध्यप्रदेश इलेक्शन वॉच (एडीआर) ने 2018 का चुनाव व उपचुनाव जीतकर आए मध्यप्रदेश के 230 विधायकों का प्रस्तुत शपथ पत्र के आधार पर घोषित वित्तीय, आपराधिक, शिक्षक, लिंग एवं अन्य विवरण के आधार पर विश्लेषण किया है.एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 40 फीसदी विधायकों पर अपराध दर्ज हैं.इनमें 39 विधायक बीजेपी के, जबकि 52 विधायक कांग्रेस के शामिल हैं. इधर अमीर विधायकों की बात करें तो प्रदेश के 230 विधायकों में से 81 फीसदी विधायक करोड़पति हैं. इनमें 107 विधायक बीजेपी के जबकि 76 विधायक कांग्रेस के शामिल हैं. इन विधायकों द्वारा प्रस्तुत किए गए शपथ पत्र के अनुसार 33 फीसदी विधायकों ने स्कूली पढ़ाई की है.
करोड़पति टॉप-10 विधायक
प्रदेश में करोड़पति टॉप-10 विधायकों में पहला नाम कटनी जिले की विजय राघवगढ़ सीट से संजय सतेन्द्र पाठक, रतलाम सिटी से चेतन्य कश्यप, इंदौर-1 से संजय शुक्ला, तेंदुखेड़ा से संजय शर्मा, बैतूल से निलय विनोद डागा, शिवपुरी विधायक केपी सिंह, देपालपुर से विशाल जगदीश पटेल, सीहोर विधायक सुदेश राय और रीवा की सिरमोर सीट से विधायक दिव्यराज सिंह शामिल हैं.
कम संपत्ति वाले 10 विधायक
खंडवा जिले की पंधाना सीट से विधायक राम डंगोरे, महू से उषा ठाकुर, शहडोल से शरद, रतलाम की आलोट सीट से मनोज चावला, मनावर से डॉ. हीरालाल अलावा, श्योपुर की विजयपुर सीट से सीताराम, सतना की रेगांव सीट से कलपना वर्मा, सिरोंज से उमाकांत शर्मा, आगर मालवा से विपिन वानखेड़े और पन्ना की पवई सीट से प्रहलाद लोधी शामिल हैं. एडीआर की रिपोर्ट कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक से जब मीडिया ने इस संबंध में सवाल जवाब किया तो उन्होंने बताया कि अपराधिक रिकार्ड में ये देखना चाहिए की किसकी अपराधिक पृष्ठभूमि है. पृष्ठभूमि और अपराधिक मामलों में अंतर करना जरुरी है. कांग्रेस राजनीति में अपराधियों की एंट्री नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: सपा और कांग्रेस के बीच विवाद पर अब शिवराज सिंह चौहान दी प्रतिक्रिया, अखिलेश के बयान पर कहा- फिर ये गठबंधन क्या है?