MP Assembly Election 2023 News: मध्य प्रदेश के बालाघाट के पोस्टल बैलट कांड में जिला निर्वाचन अधिकारी को अभयदान देने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में केवल नोडल अफसर का निलंबन करना पर्याप्त नहीं है. वहीं, विधि विशेषज्ञ और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा ने भी निर्वाचन आयोग से कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा की है.
बता दें कि बालाघाट में सोमवार (27 नवंबर) को स्ट्रांग रुम खोलकर पोस्टल बैलट पेपर के बंडल बनाए जाने की इस घटना के बाद कांग्रेस ने न केवल मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताई थी, बल्कि चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी गिरीश मिश्रा को हटाने की मांग भी की थी. इस पर मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने नोडल अधिकारी (लालबर्रा के तहसीलदार) हिम्मत सिंह भवेड़ी को सस्पेंड कर दिया और जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा को जांच के आदेश दिए है.
कमलनाथ ने की निलंबन की मांग
पोस्टल बैलट के प्रभारी अधिकारी और तहसीलदार हिम्मत सिंह पर कार्रवाई के बाद भी कांग्रेस संतुष्ट नहीं है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने इस मामले में निर्वाचन आयोग को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि "बालाघाट जिले में पोस्टल बैलेट की प्राप्ति और गिनती में केंद्रीय चुनाव आयोग के नियम व निर्धारित प्रक्रिया का उल्लंघन हुआ है. जिसकी पूरी जवाबदेही जिला कलेक्टर और पोस्टर बैलेट के रिटर्निंग ऑफिसर की होती है. इसलिए दोनों अधिकारियों का तत्काल निलंबन कर अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए. केवल नोडल अफसर का निलंबन करना पर्याप्त नहीं है."
विवेक तंखा ने की निर्वाचन से कार्रवाई की मांग
दूसरी, तरफ विधि विशेषज्ञ और कांग्रेस नेता विवेक तंखा ने बालाघाट पोस्टल बैलट कांड पर प्रशासन की सफाई पर सवालिया निशान लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि,"बालाघाट, चुनाव स्पेशल, कलेक्टर साहेब आप के अधिकारियों को किसने अधिकृत किया कि प्रत्याशी एवं पार्टीज को बिना सूचित किए पोस्टल बैलेट्स के छांटे. क्या मालूम की आपने खोला या ना खोला, इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के नजरो में ऐसे कृत्य घोर कानून की अवहेलना है. ईसीआई से कार्रवाई की अपेक्षा."
ये भी पढ़ें:
Watch: जबलपुर में हत्या का सनसनीखेज वीडियो वायरल, भरे बाजार में युवक पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply