MP Elections: मध्य प्रदेश में अपने फैसले पर अडिग बीजेपी, 39 प्रत्याशियों की सूची में नहीं होगा बदलाव, पार्टी में हो रहा जबरदस्त विरोध
MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश विधानसभा में चुनाव की तारीख ऐलान होने से पहले ही बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है इसके साथ ही पार्टी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन के शुरू हो गई है.
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने 39 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. इन नामों की घोषणा के बाद से इन सीटों पर बीजेपी के ही अन्य नेता व समर्थक टिकट बदलने के लिए अपनी नाराजगी जता रहे हैं, लेकिन बीजेपी अपने फैसले पर अडिग है.
बता दें कि बीजेपी द्वारा किए गए नामों की घोषणा के बाद कई विधानसभा क्षेत्रों में टिकट बदलने के लिए आवाज मुखर हो रही है. बीजेपी नेता व समर्थक भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय भी पहुंच रहे हैं. एक दिन पहले ही सोनकच्छ से पूर्व विधायक के समर्थक सैकड़ों गाडिय़ों से राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी कर नाराजगी जताई.
केन्द्रीय मंत्री की गाड़ी को घेरा
बीजेपी ने सोनकच्छ से राजेश सोनकर को उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पूर्व विधायक राजेन्द्र वर्मा के समर्थक नाराज हो गए और लाव लश्कर के साथ भोपाल पहुंच गए. भोपाल बीजेपी कार्यालय पहुंचे समर्थकों ने प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की. इस दौरान राजेन्द्र वर्मा के समर्थकों ने बीजेपी कार्यालय के गेट पर ही केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की गाड़ी को रोक लिया और नारेबाजी करने लगे.
फिर करेंगे विचार
नाराजगी जता रहे पूर्व विधायक राजेन्द्र वर्मा के समर्थकों को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा खूब समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मानने को नहीं थे. आखिरकार केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पूर्व विधायक वर्मा समर्थकों से कहा कि वे आपकी बात राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंचा देंगे. एक बार फिर से विचार भी किया जाएगा.
बगैर ममता अधूरी बीजेपी
इधर चाचौड़ा से पूर्व विधायक रही ममता मीणा भी चुनावी ताल ठोक रही है. इसके लिए पूर्व विधायक ममता मीणा ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की है. पूर्व विधायक ममता मीणा के बेटे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि चाचौड़ा में ममता नहीं तो बीजेपी नहीं. इसी तरह पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे भी अपनी नाराजगी जता रहे हैं. धुर्वे को शाहपुरा से प्रत्याशी बनाया है, जबकि वे डिंडोरी से चुनाव लड़ना चाहते है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: आम आदमी पार्टी ने एमपी और छत्तीसगढ़ में नियुक्त किए सह प्रभारी, जानें किसे मिली है जिम्मेदारी