Narottam Mishra Targets Kamal Nath: 'कहो दिल से, कमलनाथ फिर से...' इस नारे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. अभी विधानसभा चुनाव में 6 महीनों का वक्त है, लेकिन अभी से योजनाओं और नारों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जमकर ठन रही है. आलम यह है कि नारे चुराने का आरोप तक लग रहा है. 


शिवराज सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस पहले मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार की योजनाओं को चुरा रही है. कांग्रेस ने लाडली लक्ष्मी योजना के बाद लाडली बहना योजना को लेकर लोगों को लाभ पहुंचाने का वादा किया. इसके बाद अब बीजेपी के नारों का भी को भी चुराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नारा दिया था 'कहो दिल से, शिवराज फिर से' इसी नारे को कांग्रेस ने चुरा लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में बड़े बड़े लोग हैं इसलिए चोरी तो सीधे रूप से नहीं कहेंगे, मगर कांग्रेस पूरी तरह बीजेपी की नकल कर रही है. बीजेपी कांग्रेस के पास कुछ भी नया नहीं है. 


कमलनाथ पर कर्ज माफी को लेकर निशाना
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कर्जमाफी को लेकर एक बार फिर कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ और उनके युवराज नकुलनाथ को इतना भी पता नहीं कि चने का पेड़ होता है या पौधा और वे मध्य प्रदेश में किसानों के हितैषी बताने में लगे हुए हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक कर्ज माफी के नाम पर कांग्रेस ने किसानों के साथ छलावा किया है. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस बार फिर किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है.


27 लाख किसानों का कर्ज माफ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस में वीडियो जारी करते हुए दावा किया है कि उनकी सरकार के 15 महीने के दौरान प्रदेश के 2700000 किसानों का कर्ज माफ हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर, किसानों का कर्ज माफ, प्रदेश की महिलाओं को डेढ़ हजार रुपए प्रतिमाह और पुरानी पेंशन लागू करने की बड़ी घोषणा की है.


यह भी पढ़ें: MP News: एमपी में एयरप्लेन के जरिए तीर्थदर्शन, बुजुर्ग दंपति को जुदा करेगी सरकार की यह योजना, जानें कैसे