MP Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की दूसरी सूची के बाद भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं. सीधी जिले में विधायक केदार शुक्ला को टिकट नहीं मिलने से जहां सीधी जिले से बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजेश मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को अपना त्याग पत्र भेज दिया है. डॉ. मिश्रा का त्याग पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, तो इसी तरह सतना से सतना विधानसभा से सांसद गणेश सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने पर बीजेपी नेता रत्नाकर चतुर्वेदी ने खुलकर विरोध कर दिया है.

बीजेपी की दूसरी सूची आने के बाद सीधी जिले में विरोध देखने को मिला. सीधी जिले से बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजेश मिश्रा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को अपना त्याग पत्र भेज दिया है. पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने विधायक केदार शुक्ला के टिकट कटने पर नाराजगी जताई है. पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा भेजे गए त्यागपत्र में लिखा ''मैं भारतीय जनता पार्टी के सभी दायित्वों से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं. अभी तक के मेरे द्वारा किए कार्यों से अगर पार्टी को कोई क्षति हुई होगी तो क्षमा करें.''

बीजेपी पर मनमानी का आरोप
सतना विधानसभा से सांसद गणेश सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने पर बीजेपी नेता रत्नाकर चतुर्वेदी ने खुलकर विरोध कर दिया है और उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय मैदान में उतारने के लिए ताल ठोक दी है. बीजेपी नेता रत्नाकर चतुर्वेदी ने सांसद गणेश सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए यह तक कह दिया कि बीजेपी मनमानी कर रही है.

लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
रत्नाकर तिवारी का कहना है कि पार्टी मनमानी कर रही है. क्या सांसद कोरोना के समय नहीं निकल सकते थे. कोरोना के समय कोई भी बड़ा नेता शहर में नहीं सामान्य परिवार के लोगों ने कोरोना के समय गरीबों की मदद की. मैं सतना विधानसभा की जनता की ताकत बनकर, उनसे चर्चा करने के बाद यदि सतना की जनता मुझे आशीर्वाद देगी तो मैं निश्चित चुनाव लडूंगा.


ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में राजनीतिक कुंभ के बाद दिखेगा धार्मिक महाकुंभ का नजारा, जानें ट्रैफिक अपडेट