Chhindwara News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले की अमरवाड़ा (Amarwara) विधान सभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मोनिका शाह बट्टी (Monika Batti) का हुक्का पीते वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इसे लेकर कांग्रेस (Congress) ने जहां शुचिता का सवाल खड़ा किया है. वहीं मोनिका शाह बट्टी वीडियो को फेक और एडिटेड बता रही हैं. छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट फिलहाल कांग्रेस के कब्जे में है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा में कांग्रेस से कमलेश शाह ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के मनमोहन शाह बट्टी को 10 हजार वोटों के मार्जिन से हराया था.


आदिवासी बाहुल्य सीट अमरवाड़ा में कांग्रेस, बीजेपी और गोंडवाना पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हुआ था. यहां से बीजेपी उम्मीदवार पूर्व मंत्री प्रेम नारायण ठाकुर तीसरे स्थान पर थे. इस बार बीजेपी ने अमरवाड़ा सीट पर बड़ा सियासी दांव चलते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पूर्व विधायक दिवंगत मनमोहन शाह बट्टी की बेटी मोनिका शाह बट्टी को पहले पार्टी ज्वाइन करवाई और अब इस सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. मोनिका शाह बट्टी को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद स्थानीय स्तर पर पार्टी में विरोध भी हो रहा था. इसी बीच वायरल वीडियो ने नया बवाल खड़ा कर दिया है.



 बीजेपी प्रत्याशी का विडियो हो रहा सवाल
अमरवाड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मोनिका शाह बट्टी का एक विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर उनको हुक्का पीते दिखाया गया है. वीडियो में अपनी पहचान छिपाने के लिए हुक्का पीने वाली युवती जैकेट के कैप से अपना सिर ढंकती दिख रही है. युवती के कुछ दोस्त भी इसमें साथ बैठे दिखाई दे रहे है. वायरल वीडियो पर मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मोनिका शाह बट्टी ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें अमरवाड़ा से अपना प्रत्याशी बनाया है. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात कर मुझे सम्मान दिया है. इससे कुछ लोग नाराज हैं. आजकल हाइटेक जमाना है. वीडियो एडिट हो जाता है. यह विडियो पूरी तरह फेक और झूठा है.


वहीं कांग्रेस नेता और अमरवाड़ा विधानसभा प्रभारी आनंद राजपूत ने कहा कि सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो ने बीजेपी के चाल और चरित्र को उजागर कर दिया है. वायरल वीडियो में बेटी हुक्का बार में दिखाई दे रही है. ऐसी चीजों को समाज में ठीक नहीं समझा जाता है. ये उनकी बेटी है, जिनके दिवंगत पिता ने समाज सुधार के लिए अच्छा खासा काम किया था. इस बेटी को बीजेपी ने अमरवाड़ा से अपना उम्मीदवार बनाया है. इससे बीजेपी की नीति और नीयत उजागर होती है.


Model Code of Conduct: आदर्श आचार संहिता लगने के बाद नहीं हो सकते ये काम, राजनीतिक दलों पर लग जाते हैं ये प्रतिबंध