MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे के बाद से बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) में टिकट के दावेदार नेता अपने बागी तेवर दिखा रहे हैं. भोपाल की चार सीटों पर बागी तेवर देखने को मिल रहे हैं. इसमें खास तौर से भोपाल (Bhopal) की उत्तर विधानसभा है, जहां आतिफ अकील (atif akeel) के लिए उन्हीं के चाचा आमिर अकील परेशानी बन गए गए हैं. भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट से आमिर अकील ने भी नामांकन दाखिल करने की तैयारी में हैं.


दरअसल, भोपाल की सात विधानसभाओं में से तीन सीटों पर कांग्रेस के बागी नेताओं की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. इसमें भोपाल की उत्तर विधानसभा से आरिफ अकील के भाई और आतिफ अकील के चाचा आमिर अकील, बैरसिया सीट से राम भाई मेहर और हुजूर में जितेन्द्र डागा बागी होकर ताल ठोक रहे हैं. बता दें कि भोपाल की हुजूर विधानसभा से कांग्रेस ने नरेश ज्ञानचंदानी को प्रत्याशी बनाया है. जबकि यहां के पूर्व विधायक जितेन्द्र डागा भी दावेदारी जता रहे थे, लेकिन टिकट नहीं मिलने से अब डागा बगावत पर उतारू हैं. 


बीजेपी में भी कलह 


इधर बीजेपी भी अंदरूनी कलह से जूझ रही है. भोपाल की दक्षिण-पश्चिम, बैरसिया और मध्य में अंदरूनी कलह नजर आ रही है. नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने दक्षिण-पश्चिम सीट से नामांकन भरने की तैयारी में हैं. बीजेपी ने इस सीट पर भगवानदास सबनानी को टिकट दिया है. नामांकन फार्म जमा करने के लिए अब महज एक दिन ही शेष बचा है.


अब तक बैरसिया सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जयश्री हरिकिरण, भोपाल उत्तर से आतिफ अकील, नरेला से मनोज शुक्ला, दक्षिण पश्चिम से पीसी शर्मा, मध्य से आरिफ मसूद, गोविंदपुरा से रवीन्द्र साहू और हुजूर से नरेश ज्ञानचंदानी नामांकन फार्म जमा कर चुके हैं. इधर भोपाल की हुजूर विधानसभा से रामेश्वर शर्मा, गोविंदपुरा से कृष्णा गौर, नरेला से विश्वास सारंग और मध्य से ध्रुवनारायण सिंह ने नॉमिनेशन फॉर्म जमा किए हैं.


ये भी पढ़ें: Congress Star Campaigners: एमपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इन बड़े चेहरों को मिली जगह