MP Election 2023: इछावर में खाति समाज पर यकीन, BJP ने करण सिंह वर्मा तो कांग्रेस ने शैलेन्द्र पटेल को दिया टिकट
MP Election News: इछावर विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 25 हजार 144 है. राजनीति के जानकारों के अनुसार इछावर विधानसभा में सबसे ज्यादा वोट खाति समाज के हैं.
MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश की राजनीति में भी अब जातिवाद हावी होने लगा है. संख्या बाहुल्य जाति विशेष पर राजनीतिक दल अपना विश्वास जता रहे हैं. इसका उदाहरण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले सीहोर (Sehore) की इछावर (Ichhawar) विधानसभा में उतारे गए प्रत्याशियों को देखकर लगाया जा सकता है. बीजेपी-कांग्रेस दोनों दलों ने इछावर विधानसभा से खाति समाज से आने वाले जनप्रतिनिधियों को अपना प्रत्याशी बनाया है.
बीजेपी ने इछावर विधानसभा से दोबारा करण सिंह वर्मा को मैदान में उतारा है. भारतीय जनता पार्टी ने करण सिंह वर्मा पर यह 9वीं बार विश्वास जताया है. बीते आठ चुनावों में से करण सिंह वर्मा सात चुनाव जीत चुके हैं, जबकि एक बार उन्हें पराजय का सामना करना. करण सिंह वर्मा प्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल में मंत्री पद पर भी काबिज रहे हैं. इसी तरह कांग्रेस ने यहां से शैलेन्द्र पटेल को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने शैलेन्द्र पटेल को यहां से तीसरी बार टिकट दिया है. पहले चुनाव में शैलेन्द्र पटेल चुनाव जीत गए थे, जबकि दूसरे चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
33 सालों से करण सिंह वर्मा को प्रत्याशी बनाती आ रही बीजेपी
अब एक बार फिर से कांग्रेस ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. इछावर विधानसभा के चुनाव में बीते 33 सालों से भारतीय जनता पार्टी खाति समाज पर ही विश्वास जताती आ रही है. बीजेपी ने 1985 के चुनाव में करण सिंह वर्मा को टिकट दिया था, वे बीजेपी की इस उम्मीद पर खरें उतरे और चुनाव जीते. इसके बाद से बीजेपी यहां से करण सिंह वर्मा को प्रत्याशी बनाती आ रही है. अब तक बीजेपी 1990, 1993, 1998, 2003, 2008, 2013 और 2018 के चुनाव में पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा को प्रत्याशी बना चुकी है, जबकि 2023 में भी बीजेपी ने करण सिहं वर्मा को ही प्रत्याशी बनाया है.
कांग्रेस भी चली बीजेपी की राह पर
यहां यह उल्लेखनीय है कि इछावर विधानसभा में बीजेपी की राह पर ही कांग्रेस भी चल पड़ी है. बीते दो बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भी खाति समाज के प्रत्याशी पर ही विश्वास जता रही है. 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इछावर से युवा नेता शैलेन्द्र पटेल पर विश्वास जताया था. कांग्रेस का यह विश्वास खरा साबित हुआ और शैलेन्द्र पटेल चुनाव जीत गए. हालांकि 2018 के चुनाव में कांग्रेस के शैलेन्द्र पटेल को करीब 15 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस ने अब 2023 के विधानसभा चुनाव में भी यहां से शैलेन्द्र पटेल को ही प्रत्याशी बनाया है.
इछावर में सभी समाज
इछावर विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 25 हजार 144 है. राजनीति के जानकारों के अनुसार इछावर विधानसभा में सबसे ज्यादा वोट खाति समाज के हैं. इछावर विधानसभा में करीब 58 हजार खाति समाज के वोट बताए जाते हैं. हालांकि इछावर में सभी समाज निवासरत हैं. यहां परमार समाज, मेवाड़ा समाज, आदिवासी समाज, एसपसी समाज, मुस्लिम सहित अन्य समाज निवासरत हैं.
मतदाताओं की स्थिति
कुल वोटर- 2 लाख 25 हजार 144
पुरुष-1 लाख 17 हजार 71
महिला-1 लाख 8 हजार 71
थर्ड जेंडर 2
18-19 आयु वर्ग के- 11 हजार 332 मतदता
20-29 आयु वर्ग के-63 हजार 138 मतदता
80 आयु वर्ग के-3873 मतदता
पोलिंग बूथ 275