BJP Hit Back On Kamal Nath: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के कोई भी नेता या पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह का चेहरा आगे लाने को तैयार नहीं है, जबकि कांग्रेस चाहती है कि बीजेपी शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट करे. इस हमले पर बीजेपी (BJP) ने भी करारा जवाब दिया है. जबलपुर के पाटन में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. मध्य प्रदेश के जनता या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या फिर गवाह है.


कमलनाथ ने कहा  "बीजेपी नेता सीएम के रूप में शिवराज सिंह चौहान का चेहरा आगे लाने को तैयार नहीं है. अभी तक बीजेपी के किसी भी नेता ने यह नहीं कहा है कि शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे. उन्होंने कहा बीजेपी के नेताओं को सीएम के चेहरे के रूप में शिवराज सिंह चौहान को प्रोजेक्ट करने में शर्म आ रही है." उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झूठी योजनाएं कर रहे हैं और उनकी घोषणाएं करने की रफ्तार भी दो गुना हो गई है. 


बीजेपी का पलटवार
वहीं शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको भारतीय जनता पार्टी की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि वो खुद अपने आपको मुख्यमंत्री पद का चेहरा बता रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की ओर से कोई भी नेता और कार्यकर्ता उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा मानने को तैयार नहीं है. मोहन यादव ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लोकप्रियता चुनाव परिणाम के बाद कमलनाथ को दिख जाएगी. कांग्रेस केवल बीजेपी की नकल उतार रही है. कांग्रेस के पास अपना खुद का कोई एजेंडा नहीं है.


MP: मध्य प्रदेश के शहडोल में भैंसा के हमले से युवक की मौत, मालिक के खिलाफ दर्ज हुआ मामला